फेस्टिवल टाइम तो मज़ेदार ही होता है और जब पूरी फ़ैमिली साथ हो तो मज़ा दोगुना हो जाता है. करीना कपूर ने भी ऐसी ही एक मज़ेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो बच्चों और पति सैफ़ के साथ दिवाली की तैयारियों में बिज़ी दिख रही हैं.
करीना ने दो तस्वीरें शेयर की हैं- पहली में करीना, जेह और तैमूर ज़मीन पर बैठे हैं और उनके पास रंगोली के कलर्स बिखरे पड़े हैं, वहीं सैफ़ खड़े होकर जिस तरह के एक्सप्रेशन दे रहे हैं उससे साफ़ ज़ाहिर कि वो कहना चाहते हैं कि ये क्या हो रहा है?
दरअसल ये सब लोग मिलकर रंगोली बनाने की कोशिश में हैं, वहीं अगली तस्वीर में जेह बाबा रंगोली के रंगों के साथ मज़े कर रहे हैं. ऐसे में रंगोली बनने से ज़्यादा बिगड़ी हुई नज़र आ रही है.
लेकिन इन सबके बीच भी पटौदी फ़ैमिली मज़े कर रही है और इसीलिए करीना ने लिखा है- अइयो, जब परिवार साथ में मिलकर रंगोली… या होली… कोई आइडिया नहीं… करने का फ़ैसला करता है… लेकिन मायने यह रखता है कि हमने मज़ा किया…
फैन्स इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि बच्चे ऐसे ही क्रेजी होते हैं… इसके अलावा करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक पिक शेयर की है जिसमें स्नैक्स और चाय है. एक्ट्रेस ने लिखा है- ये दिवाली टाइम है…