Close

कैटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर तक, इन अभिनेत्रियों को उनके पति और ससुराल वाले मानते हैं अपने घर की लक्ष्मी (From Katrina Kaif to Kareena Kapoor, Husbands and In-Laws consider These Actresses as Lakshmi of Their House)

फिल्मों में अपनी दिलकश अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस शादी के बाद अपनी फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से निभा रही हैं. कई एक्ट्रेसेस जहां शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं तो वहीं कई एक्ट्रेसेस मां बनने के बाद अपनी फैमिली की ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए एक्टिंग के सफर को जारी रखे हुए हैं. वैसे महिलाओं को मायके और ससुराल दोनों जगहों पर घर की लक्ष्मी कहा जाता है. आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हसीनाओं को उनके पति और ससुराल वाले भी अपने घर की लक्ष्मी मानते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड की उन टॉप एक्ट्रेसेस पर जिन्हें उनके पति और ससुराल वाले घर की लक्ष्मी मानकर उनकी इज्जत करते हैं. इस लिस्ट में कैटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर खान तक के नाम शामिल हैं.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण की फैन्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी की है और दोनों के बीच काफी क्यूट बॉन्डिंग है. रणवीर अपनी पत्नी की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वो अपनी पत्नी दीपिका को घर की लक्ष्मी कहते हैं. यह भी पढ़ें: नीसा को नसीहत देने पर काजोल को मिला करारा जवाब, रवैया सुधारने की सलाह पर बेटी दिया शॉकिंग रिप्लाई (Kajol got Befitting Answer for Giving Advice to Nysa, Daughter Gave Shocking Reply When She was Advised to Improve Her Attitude)

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की खूबसूरती पर लाखों फैन्स फिदा हैं. उन्होंने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की और अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. वो अपने पति के साथ-साथ अपने सास-ससुर का भी एक अच्छी बहू की तरह ख्याल रखती हैं, जबकि उनके पति और ससुराल वाले भी उन्हें अपने घर की लक्ष्मी मानते हैं.

करीना कपूर खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान दो बच्चों तैमूर और जेह की प्राउड मदर हैं. वो एक पत्नी और मां की ज़िम्मेदारियों को निभाने के साथ ही एक्टिंग में काफी एक्टिव हैं. सैफ अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अपने घर-परिवार की लक्ष्मी मानते हैं.

अनुष्का शर्मा

क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बेटी वामिका के जन्म के बाद से एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान देने लगीं. हालांकि विराट कोहली उन्हें अपने लिए काफी लकी मानते हैं और वो एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अनुष्का की वजह से उनकी लाइफ बदल गई.

रानी मुखर्जी

एक से बढ़कर एक ब्लॉक बस्टर फिल्मों में काम कर चुकीं रानी मुखर्जी को उनके पति आदित्य चोपड़ा घर की लक्ष्मी कहते हैं. आदित्य न सिर्फ उन्हें लक्ष्मी मानते हैं, बल्कि रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पैसों से जुड़े सारे फैसले लेने के अधिकार भी अपनी पत्नी रानी को ही दे रखे हैं. यह भी पढ़ें: कन्फर्म! अनुष्का शर्मा बननेवाली हैं मां, विराट कोहली के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नज़र, वीडियो वायरल (Confirm! Anushka Sharma is pregnant, In New Viral Video With Virat Kohli Actress is seen flaunting Baby Bump)

काजोल

बॉलीवुड की दिग्गज और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार काजोल दो बच्चों नीसा और युग देवगन की मां हैं. उनके पति अजय भी मानते हैं कि काजोल उनके घर की लक्ष्मी हैं और काजोल के आने से उनकी ज़िंदगी काफी बदल गई. इतना ही नहीं वो अपनी सफलता का सारा श्रेय भी काजोल को ही देते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article