फेस्टिव सीज़न में ट्रेडिशनल वेयर पहली पसंद होते हैं, लेकिन आजकल लोग एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद करते हैं और फेस्टिव सीज़नमें भी वेस्टर्न व मॉडर्न लुक अपनाने से पीछे नहीं हटते. ट्तो जानते हैं कि इस फेस्टिवल सीजन क्या रहेगा इन और क्या आउट?
- ट्रेडिशनल वेयर फेस्टिवल की पहली पसंद होता है, क्योंकि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता.
- आप ट्रेडिशनल वेयर को मिक्स मैच करके मॉडर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं.
- अगर ट्रेंड्स की बात करें तो बार्बी पिंक आजकल काफ़ी इन है और इस फेस्टिव सीजन भी वो हॉट ट्रेंड रहेगा.
- मेश और क्रोशे ड्रेसेज़ भी काफ़ी इन होंगे.
- हैवी वर्क वाली फ़्लेयर्ड पैंट्स आपको देंगी परफ़ेक्ट फेस्टिव लुक.
- वैसे तो फेस्टिवल की पहचान होती है ब्राइट कलरफुल कपड़ों से, लेकिन इस सीजन पेस्टल कलर्स भी काफ़ी इन रहेंगे.
- फ़्रिंजेस काफ़ी समय से ट्रेंड में हैं और वो बने रहेंगे. आप उनको हर आउटफिट में देख सकते हैं.
- डिस्को बॉल लुक फेस्टिवल में फ़ेवरेट रहेगा.
- मेटालिक ओवरलोड लुक भी आपको देगा परफ़ेक्ट फेस्टिवल स्टाइल. मेटालिक्स, सीक्वेंस, ब्लिंग, मिरर, शिमर, शाइन आपइनमें से कुछ भी बेहिचक ट्राय कर सकती हैं.
- अनारकली ड्रेसेज़ हमेशा से ट्रेंड में रहती हैं और इस फेस्टिव सीज़न में भी इन होगा.
- सीक्वेंसवाला या कोई एंब्रायडर्ड टॉप भी पहन सकती हैं. ये आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक देगा
- आप साड़ी को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप करके अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं, क्योंकि आजकल साड़ियों को अलग-अलग तरहसे ड्रेप किया जाता है. वैसे भी साड़ी तो ऑलटाइम फेवरेट है ही, इसलिए अपने फेस्टिव वार्डरोब में डिज़ाइनर साड़ी शामिल करें.
- लॉन्ग लहंगा टाइप घाघरा फेस्टिवल में इन होंगे.
- लहंगा-चोली के साथ लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनें. लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर ऊपर से लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनकरआप अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं.
- इस सीजन नियॉन ट्राई करें, क्योंकि वो भी काफ़ी ट्रेंड में रहनेवाले हैं. वैसे भी नियॉन कलर्स सिंपल-सी ड्रेस को भी फेस्टिव लुकदेते हैं. हां, अगर बहुत ज़्यादा ब्राइट कलर्स आपको पसंद नहीं हैं, तो स़िर्फ टॉप्स में एक्सपेरिमेंट करें. लाइट लोअर के साथ नियॉनटॉप्स पहनें.
- आप ट्रेंडी टॉप को भी चोली की तरह पहन सकती हैं. हाई नेक टॉप, लेसी टॉप, क्रॉप टॉप, ब्लैक कलर टॉप, ब्लिंग या सीक्वेंसका टॉप- इनमें से कुछ भी पेयर कर सकती हैं.
- इसके अलावा इस सीजन में काऊबॉय बूट्स, पैराशूट पैंट्स और कैप्री कॉलर्स भी ट्रेंड में रहेंगे.
- अगर आप साड़ी में ही कम्फर्टेबल हैं तो साड़ी के फैब्रिक से लुक क्रिएट करें, क्योंकि फेस्टिवल टाइम ही होता है, जब आप हैवीसाड़ियां पहन सकती हैं. बनारसी से लेकर चंदेरी, सिल्क आदि.
- डिफरेंट लुक के लिए साड़ी के साथ वेस्टकोट ट्राई करें. ये ख़ूबसूरत लगता है.
- घाघरा पैंट और शरारा भी फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट हैं.
- आप स्टेटमेंट फेस्टिवल पैंट्स भी ट्राय कर सकती हैं अगर वेस्टर्न पहनना चाहती हैं तो. आप अपनी पैंट्स में फ्रिंजेस, ब्लिंग, एम्ब्रॉयडरी आदि ऐड कर सकती हैं.
- अगर आप लहंगा पहनना पसंद करती हैं तो उसके स्टाइल को लेकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. लहंगे में फ्लेयर्ड के अलावाफिटेड, फिश कट, ए लाइन लहंगे आदि आपको मॉडर्न लुक देंगे. आप अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ट्राई कर सकती हैं.
- इसके साथ ही आप चोली में भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
- ब्लिंग में कोई क्रॉप टॉप सिलेक्ट करें या फिर आप प्लेन ब्लैक भी पहन सकती हैं. इन्हें हाई वेस्ट स्कर्ट, लहंगा या फ्लेयर्ड पैंट्सके साथ पेयर करें.
- आप अगर ड्रेस सिंपल रखना चाहती हैं, तो उसे हैवी दुपट्टे और ज्वेलरी के साथ पेयर करके फेस्टिवल लुक दे सकती हैं.
- एसिमेट्रिकल कुर्ता के साथ वाइड सलवार सिलेक्ट करें.
- बात कलर्स की करें तो सिल्वर और गोल्ड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और त्योहारों व स्पेशल ओकेज़न पर रॉयल लुक भीदेता है. इसलिए अपने वार्डरोब में इन्हें भी शामिल करें.
- अगर आप एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास करती हैं तो इस फेस्टिवल सीजन में अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आएं और एक्ज़ोटिकप्रिंट्स व पैटर्न्स ट्राय करें. आप एनिमल प्रिंट्स से लेकर, फ्लोरल, ट्राइबल तक ट्राय कर सकती हैं और इन्हें बोल्ड एक्सेसरीज़ सेपेयर करें.
- आप फ़ेदर, बीड्स या किसी भी स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.
- आप गाउन्स भी पहन सकती हैं. ये हर ओकेज़न पर ग्लैमरस और ख़ूबसूरत लगते हैं. ट्रेडिशनल लुक के लिए एम्ब्रॉयडरीवाला याकॉटन गाउन पहनकर ट्रेडिशनल हैवी ज्वेलरी पहनें. अगर मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो शिमरी, सीक्वेंस या मेटालिक गाउन्स ट्राई करें.
- आप फेस्टिवल में सीक्वेन साड़ी भी ट्राई करें.
- फेस्टिवल सीज़न में अगर ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो आप फ्यूज़न वेयर ट्राई कर सकती हैं. जीन्स-टीशर्ट के साथलॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, शॉर्ट टॉप के साथ धोती पैंट, लॉन्ग कुर्ता के साथ पलाज़ो, कॉर्सेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट.
- इसी तरह ब्रोकेड की शॉर्ट जैकेट को पेंसिल स्कर्ट के साथ पहनें. - स्कर्टटेड ड्रेस, वेरायटी ऑफ पैंट्स, फ्लेयर्ड ट्यूनिक्स, लूज़ पायजामा- इनमें से आप कुछ भी ट्राई कर सकती हैं.
- डिफरेंट लुक के लिए धोती साड़ी, पैंट साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. शॉर्ट कुर्ता के साथ साड़ी पेयर करें. ये भी फेस्टिव सीज़न मेंआपको डिफरेंट लुक देगा.
- अगर आपका टॉप सिंपल है, तो आप लोअर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके फेस्टिव लुक क्रिएट कर सकती हैं. आप सीक्वेंसवालीया शिमरी पैंट या स्कर्ट पहन सकती हैं.
- अगर कम बजट में खूबसूरत ड्रेस चाहिए तो कॉटन या सिल्क का प्लेन घाघरा सिलेक्ट करें. इसके हैवी बॉर्डर और लटकन लगवालें. क्रॉप्ड टॉप के साथ कंबाइन करके पहनें. आपका ख़ूबसूरत फेस्टिव ड्रेस तैयार हो जाएगा.
- अगर आप पूरा नया आउटफिट नहीं लेना चाहतीं, तो बॉडी पर ग्लिटर और स्टोन्स अप्लाई करें. फेस पर भी अपने मेकअप में आपग्लिटर और ज्वेल ऐड कर सकती हैं.
- वेस्टर्न और डिफरेंट लुक के लिए आप सिंपल प्लेन इनर के ऊपर नेट पहन सकती हैं. नियॉन कलर्स पर भी आप नेट पहनकरडिफरेंट लुक ट्राई कर सकती हैं. मेटालिक इनर्स पर भी आप ब्लैक मेश पहन सकती हैं.
- इस फेस्टिव सीज़न में लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनकर आप स्पेशल नज़र आ सकती हैं. लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट आपको स्टाइलिशऔर एलीगेंट लुक देते हैं.
- इसके अलावा आप शरारा, लहंगा-चोली के साथ भी लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट ट्राय कर सकती हैं.
- लॉन्ग जैकेट को आप लेयरिंग के भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे शॉर्ट ड्रेस, गाउन, मैक्सी ड्रेस, अनारकली, क्रॉप टॉप, हॉट पैंट, मैक्सी ड्रेस आदि के साथ लेयरिंग के लिए आप लॉन्ग जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपको स्लिम और स्मार्ट लुक देगा.
- इन सबके साथ स्टेटमेंट हेड गियर, हेयर ज्वेलरी और फुटवेयर को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि आपको लुक को कम्पलीट औरपरफ़ेक्ट बनाने में यही आपको मदद करेंगे.
- अगर आप हिल्स पहना नहीं चाहतीं तो जूती या मोजड़ी ट्राय करें.
- क्लच या पार्टी स्टाइल पर्स भी ज़रूर रखें.
- हनी शर्मा
Link Copied