बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी होनेवाली है एक साल की और 12 नवम्बर को वो मनाएगी अपना पहला बर्थडे. इसी बीच बिप्स ने बेटी के बर्थडे का जश्न अभी से शुरू कर दिया है.
बिपाशा और करण ने देवी के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ क्यूट झलकियां शेयर की हैं. दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर देवी के वीडियो शेयर किए हैं जिसमें देवी का जंगल थीम वाला केक दिखाई दे रहा है.
केक पर देवी का नाम और वन लिखा हुआ है. उस पर पेड़ भी बने हुए हैं और कुछ एनिमेटेड बर्ड्स-एनिमल्स भी. बेबी देवी को जब केक के पास ले जाया गया तो उन्होंने अपने हाथों को ही केक को तोड़कर केक कट किया. मम्मी ने बेटी का फेस तो नहीं दिखाया लेकिन वो उनको पूरी तरह हेल्प और गाइड करती दिखीं ताकि देवी हाथों से ही केक कट करे.
बिपाशा ने वीडियो पर लिखा है- और प्यार की बरसात शुरू हो चुकी हैं हमारी नन्ही एंजेल देवी पर. प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन्स… थैंक यू. देवी का पहला केक स्मैश.
करण ने भी यही वीडियो शेयर किया है और साथ ही एक और वीडियो भी है जिसमें देवी टॉयज़ के साथ खेलने को उत्सुक दिख रही है… इसमें डेकोरेशन भी नज़र आ रहा है, जिसमें पिंक बलून और पिंक थीम नज़र आ रही है. करण ने लिखा है- और यह जारी रहेगा…