Close

पॉपुलर गुजराती स्नैक्स: बेसन सुहाली (Popular Gujarati Snacks: Besan Suhali)

यदि आपको गुजराती स्नैक्स पसंद हैं, तो एक बार बेसन सुहाली बनाएं और गरमागरम चाय के साथ इसका मज़ा लें-

सामग्रीः

  • 1/4 कप बेसन
  • 1 कप गेहूं का आटा (मोटा पिसा हुआ)
  • 2 टीस्पून रवा
  • 1/4 टीस्पून अजवायन
  • 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 6 टीस्पून तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • तलने के लिए तेल

विधिः

  • सभी सामग्री (तेल छोड़कर) को मिलाकर थोड़ा-सा गरम पानी मिलाकर कड़क आटा गूंधकर आधे घंटे के लिए रख दें.
  • फिर आटे की छोटी पूरी बेलकर कांटे से गोद लें और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.

 

Share this article