Close

दिवाली स्पेशल: नो कुक डिलियस स्टफ्ड डेट (Diwali Special: No Cook Delicious Stuffed Date)

दिवाली आ गई है, चलिए आज कुछ इंस्टेंट, क्विक और ऐसी डिलीशियस स्वीट बनाते हैं, जिसे खाकर मेहमान भी आपकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे-

 

सामग्री:

  • 10-12 खजूर (चीरा लगाकर बीज निकाले हुए)
  • आधा कप क्रीम चीज़
  • आधा कप दरदरे कटे हुए मिक्स (हेज़लनट-बादाम-पिस्ता)
  • थोड़ी-सी गुलाब की सुखी हुई पत्तियां
  • शहद स्वादानुसार

विधि:

  • क्रीम चीज़ में शहद मिलाकर स्मूद होने तक फेंट लें.
  • क्रीम को पाइपिंग बैग में डालकर खजूर में भरें.
  • ऊपर से मिक्स ड्रायफ्रूट्स और गुलाब की पंखुड़ियों से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article