गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह काफ़ी पॉप्युलर हैं और सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में नज़र आ रही हैं.
इस वीडियो में आरती मांग में सिंदूर लगा रही हैं, उनके गले में मंगलसूत्र है और वो कर रही हैं साज-शृंगार. आरती के हाथों में पूजा की थाली है और वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
उनके इस वीडियो को देख सभी हैरान हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है? यहां तक कि एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी कमेंट किया और कहा शादी में नहीं बुलाया?
फ़ैन्स आरती की ख़ूबसूरती की भी बहुत तारीफ़ कर रहे हैं, लेकिन वो यह भी जानना चाहते हैं कि आख़िर उन्होंने मांग में सिंदूर और गले मंगलसूत्र क्यों पहना है?
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzTnPbgoKyS/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
दरअसल ये वीडियो उनके न्यू शो के सेट्स का है जहां वो इस लुक में दिख रही हैं. आरती इन दिनों श्रवणी में काम कर रही हैं. लंबे अरसे बाद उन्होंने इस शो से नेगेटिव रोल से कमबैक किया है.
आरती के लुक को देख फ़ैन्स कह रहे हैं कि वेट लॉस के बाद आप बहुत खूबसूरत हो गई हो, अपनी रियल में दुल्हन बने देखना चाहते हैं हम.