पिछले दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) जब मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में पिंक कलर का लहंगा और हॉल्टर नेक चोली पहनकर पहुंचीं तो पूरी लाइमलाइट चुरा ले गई. सारा के कर्वी फिगर (Sara Ali Khan's Curvy figure) का हर कोई दीवाना हो गया. वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर सेक्सी एब्स का सीक्रेट खोला है और खुलासा किया है कि किस तरह लगातार ट्रेवलिंग के बाद उनका वजन बढ़ गया था और उन्होंने सिर्फ दो हफ्ते में कैसे अपना बेली फैट घटाया है. उन्होंने अपनी before-after की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना ट्रांसफॉर्मेशन (Sara Ali Khan shares transformation pic) दिखाया है.
सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. इनमें से दो तस्वीरों में सारा लहंगा चोली में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं, तो वहीं तीसरी तस्वीर जिम की है, जिसमें वो स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में बेली फैट दिखा रही हैं.
ये कोलाज शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, "सच कहूं तो टॉप वाली ये फोटो शेयर करने में मैं अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी. लेकिन अब मुझे प्राउड फील हो रहा है कि मैंने सिर्फ दो वीक में इससे छुटकारा पा लिया. वेट का इशू हमेशा मेरे लिए स्ट्रगल रहा है."
उन्होंने अपनी फिट बॉडी का क्रेडिट अपने ट्रेनर्स को देते हुए आगे लिखा, "मुझे ट्रैक पर रखने के लिए @dr.siddhant.bhargava और @food.darzee को सच में थैंक्यू. हॉलीडे कैलोरी को बाय बाय, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मुझे गिल्ट से छुटकारा मिला." सारा ने कोलाज के साथ एक और कैप्शन लिखा, "फिटनेस एक जर्नी है, इसलिए बस चलते रहें."
बता दें कि सारा अली खान की फिटनेस जर्नी बहुत डिफिकल्ट रही है. फिल्मों में आने से पहले उनका वजन 96 किलो था, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके फैट टू फिट हो गईं. सारा अब भी अपना वेट और फिगर मेंटेन करने के लिए खूब मेहनत करती हैं और घंटों जिम में पसीना बहाती हैं. सारा अक्सर एक्सरसाइज करते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अगले साल 'मर्डर मुबारक', 'ए वतन मेरे वतन', 'मेट्रो' जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी.