इन दिनों आमिर खान की बेटी इरा खान खबरों में छाई हुई हैं क्योंकि वो जल्द ही अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग ब्याह रचाने जा रही हैं और उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी भी ज़ोर शोर से चल रही है.
इरा ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर साझा की हैं जिनमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं. इरा ने लाल रंग और गोल्डन बॉर्डर की कॉटन साड़ी पहनी है, लाल बिंदी लगाई है और फ्लोरल ज्वेलरी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही है. इरा ने महाराष्ट्रीयन नथ भी पहनी हुई है.
इरा ने मंगेतर नूपुर के साथ भी फ़ोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो नूपुर को गाल पर किस करते दिख रही हैं. नूपुर ने पीले रंग का कुर्ता पहना है. ये किस फंक्शन की तस्वीरें हैं इसका कोई आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इन पिक्चर्स को देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शादी की तैयारियां काफ़ी ज़ोरों पर हैं.
इरा के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत केलवन सेरेमनी से हुई थी जिनकी पिक्चर्स काफ़ी पसंद की गई थीं और अब जो पिक्चर्स सामने आई हैं उनमें भी दोनों फ़ैमिली साथ नज़र आ रही है. इन पिक्चर्स को देख लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये दोनों की हल्दी की रस्म की तस्वीरें हैं.
इन पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि इरा की मां रीना दत्ता ख़ुद अपनी बेटी की सजा रही हैं. इरा के इर्द-गिर्द और भी कई महिलाएं हैं.
माना जा रहा है कि इरा और नूपुर अगले साल यानी 2024 जनवरी में शादी करेंगे और रिपोर्ट्स की मानें तो 3 जनवरी को दोनों कोर्ट मैरिज कर सकते हैं.