Close

जब तलाक के बाद करिश्मा कपूर की दूसरी शादी की उड़ी थी अफवाह, अफेयर की खबरों को लेकर बटोरी थी सुर्खियां (When There were rumours of Karisma Kapoor’s Second Marriage after Divorce, News of Affair Made Headlines)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में अपनी दमदार अदायगी और खूबसूरती के दम पर तहलका मचाने वाली करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. उनका फिल्मी करियर जितना शानदार रहा है, अपनी पर्सनल लाइफ में उन्हें उतने ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने बिज़नेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन फिर 13 साल बाद उनकी शादी टूट गई और तलाक के कुछ समय बाद उनका नाम एक और बिज़नेसमैन से जुड़ने लगा था. यहां तक कि उनकी दूसरी शादी की अफवाहें तक उड़ने लगी थीं. आइए जानते हैं करिश्मा की दूसरी शादी की अफवाह और अफेयर से जुड़ा यह किस्सा...

करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2016 में तलाक ले लिया था. पहली शादी टूटने के बाद करिश्मा का नाम एक और बिज़नेसमैन से जुड़ा था और दोनों के अफेयर की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. दरअसल, तलाक के बाद करिश्मा का नाम बिज़नेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ जुड़ा था. मीडिया में उस वक्त ऐसी खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: अपनी छोटी बहन करीना कपूर की यह चीज चुराना चाहती हैं करिश्मा कपूर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Karisma Kapoor Wants to Steal This Thing from Her Younger Sister Kareena Kapoor, Actress Herself Revealed)

दरअसल, रणधीर कपूर के 70वें बर्थडे पर करिश्मा कपूर और संदीप तोषनीवाल की साथ में पहली बार पब्लिक अपीयरेंस देखने को मिली थी. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें बेहद आम हो गई थीं. इतना ही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि दोनों जुहू के एक पॉश इलाके में अपार्टमेंट देख रहे हैं और दोनों शादी करने वाले हैं.

भले ही मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आती रहीं और दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किया गया, लेकिन करिश्मा ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया. कुछ समय तक सुर्खियों में रहने के बाद दोनों फिर कभी एक-दूसरे के साथ नज़र नहीं आए. आपको बता दें कि संदीप तोषनीवाल भी तलाकशुदा हैं और साल 2017 में उनका पत्नी अशरिता से डिवोर्स हो गया था. यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, करिश्मा कपूर ने शेयर कीं सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें, बहन को ‘लाइफलाइन’ बताते हुए किया बर्थडे विश (Kareena Kapoor Khan Rings In Birthday With Family, Karisma Kapoor Drops Inside PICS As She Wishes Her ‘Lifeline’)

गौरतलब है कि संदीप और करिश्मा की नज़दीकियों की खबरों पर उनके पिता रणधीर कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए दोनों के अफेयर की खबरों को महज़ अफवाह बताया था. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा कपूर की दूसरी शादी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है. वो अपने दोनों बच्चों को समय देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने दोबारा शादी न करने का फैसला किया और वो फिलहाल सिंगल ही रहना चाहती हैं.

Share this article