बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन जब कुछ समय के लिए उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली तो ऐसा लगा था कि उनका करियर लगभग अब खत्म हो चुका है. हालांकि चार साल के बाद जब उन्होंने पर्दे पर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों से धमाकेदार वापसी की तो यह साबित कर दिया कि उनकी बादशाहत पर्दे से इतनी जल्दी तो खत्म नहीं होने वाली है. बेशक आज शाहरुख खान एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं पहली सैलरी के तौर पर उन्हें कितने रुपए मिले थे? आइए हम आपको बताते हैं किंग खान की पहली सैलरी कितनी थी.
लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले किंग खान 58 साल की उम्र में भी एकदम फिट और हैंडसम नज़र आते हैं. इतना ही नहीं वो अपनी फिटनेस और लुक्स के दम पर इंडस्ट्री के कई यंग एक्टर्स को मात देते हैं. आज इंडस्ट्री में वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए किंग खान ने कड़ी मेहनत की है. यह भी पढ़ें: ‘मैं आपके प्यार के सपनों में जीता हूं…’ 58वें जन्मदिन पर आधी रात को मन्नत के बाहर जमा हज़ारों फैन्स को देख भावुक हुए शाहरुख खान, खुद बाहर आकर किया उन्हें ग्रीट… (Happy Birthday SRK: ‘I Live In A Dream Of Your Love…’ Shah Rukh Khan Greets Fans At Midnight, Pens An Emotional Note)
दरअसल, बड़े पर्दे पर एंट्री करने से पहले शाहरुख खान ने टीवी पर अपनी किस्मत आज़माई थी. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने छोटे पर्दे पर 'फौजी', 'सर्कस' और 'दिल दरिया' जैसे सीरियल्स में काम किया. इन टीवी शोज़ के ज़रिए दर्शकों के बीच पहचान बनाने के बाद उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया.
अपने करियर के शुरुआती दौर में किंग खान को ढेर सारी मेहनत के बाद में फीस के तौर पर थोड़ी सी रकम मिलती थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्मों में आने से पहले उन्होंने पंकज उधास के म्यूजिक शो में बतौर हेल्पर काम किया था, जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी के तौर पर महज़ 50 रुपए मिले थे.
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले भले ही उन्हें पहली सैलरी में 50 रुपए मिले थे, लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु किया तो उनकी फीस भी उनकी तरक्की के हिसाब से बढ़ती चली गई. रिपोर्ट्स की मानें तो आज किंग खान एक फिल्म में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. यह भी पढ़ें: जब स्वरा भास्कर ने खोली शाहरुख खान की पोल, बताया- वैनिटी वैन में बैठकर घंटों तक क्या काम करते हैं एक्टर (When Swara Bhaskar exposed Shahrukh Khan, told – what work do actor do for hours while sitting in vanity van?)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में किंग खान की फिल्म 'जवान' रिलीज़ हुई थी, जिसने दुनियाभर में 110 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपए बतौर फीस लिए थे. जल्द ही वो फिल्म 'डंकी' में नज़र आएंगे, जबकि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी किंग खान का जलवा देखने को मिलेगा.