करवाचौथ हमारे देश में मात्र व्रत ही नहीं, बल्कि एक त्योहार है. सुहागिनें इस दिन पूरे साज-शृंगार से पारंपरिक तरीक़े से इसे मनाती हैं. दिन भर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की दुआ मांगती हैं, लेकिन अब वक़्त बदल चुका है और जिस तरह पत्नियां पति की सलामती चाहती हैं उसी तरह पति भी अपनी पत्नी को स्वस्थ व सुखी देखना चाहते हैं और इस कॉन्सेप्ट को बॉलीवुड व टीवी शोज़ ने और बढ़ावा दिया है जहां अक्सर लीड एक्ट्रेस के लिए एक्टर को भी उसके साथ करवाचौथ का व्रत करते देखा जाता है.
अब रियल लाइफ में भी ये ट्रेंड चल रहा है और अब पार्टनर्स वाक़ई एक-दूसरे को बराबरी का दर्जा देते हैं. इसीलिए अब कई सेलेब्स अपनी पत्नियों के लिए ख़ुद भी करवाचौथ करते हैं. हम यहां ऐसे सेलेब्स का ज़िक्र कर रहे हैं जो अपनी पत्नियों के लिए रखते हैं करवाचौथ का फ़ास्ट.
रणवीर सिंह इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं क्योंकि उनका पत्नी प्रेम जाग ज़ाहिर है. हाल ही में रणवीर और दीपिका कॉफ़ी विद करण के पहले एपिसोड के गेस्ट बने थे जिसके बाद दोनों के सीक्रेट्स और ख़ासतौर से दीपिका के कई राज़ ने काफ़ी विवाद व सुर्ख़ियां बटोरीं. ख़ैर, ये अलग टॉपिक है लेकिन ख़ुद रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी परम प्रिय पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक आइडियल कपल हैं. लोग इन्हें काफ़ी पसंद भी करते हैं. विराट कोहली भी पत्नी अनुष्का के साथ उनके लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं.
जूनियर बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जी हां, पत्नी ऐश्वर्या के लिए अभिषेक बच्चन भी करवाचौथ का व्रत रखते हैं. यह बात अभिषेक ने न सिर्फ़ बताई थी बल्कि वो अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहते हैं. बच्चन परिवार वैसे भी पारंपरिक तरीक़े से हर त्योहार मनाता है. ऐश भी करवाचौथ को दिल से सेलिब्रेट करती हैं और अभिषेक भी उनके लिए व्रत रखते हैं.
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी को भले ही लंबा वक़्त गुज़र गया हो लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ हमेशा हैप्पी नज़र आते हैं. पति की मुश्किल घड़ी में भी शिल्पा ने उनका पूरा साथ निभाया था और वो उनके लिए करवाचौथ भी रखती हैं, इसी तरह राज कुंद्रा भी शिल्पा के लिए फ़ास्ट रखते हैं हर साल.
आयुष्मान खुराना एक लविंग हसबैंड हैं इसमें दो राय नहीं. वो पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं. पत्नी के कैंसर से फाइट के दौरान भी उन्होंने ताहिरा को पूरी तरह सपोर्ट किया था.
विक्की कौशल इस लिस्ट में नया नाम है क्योंकि कटरीना के पहले करवाचौथ में विक्की ने भी व्रत रखा था तो इस परंपरा को वो भी आगे बढ़ाएंगे ऐसी उम्मीद है.
इनके अलावा कई टीवी स्टार्स भी अपनी पत्नियों के लिए करवाचौथ का फ़ास्ट रखते हैं, जिनमें जय भानुशाली, गौतम रोडे व प्रिंस नरूला जैसे नाम शामिल हैं.
जहां कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस जैसे- सोनम कपूर, करीना और रिया कपूर करवाचौथ नहीं मनाती वहीं कई स्टार्स हैं जो पूरे पारंपरिक तरीक़े से इसे सेलिब्रेट करते हैं.
कियारा आडवाणी भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाने अपने ससुराल गई हैं तो वहीं कई सेलेब्स अपना फर्स्ट करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे, जैसे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा…