Close

करवा चौथ पर विशेष ख़ूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स.. (25 Mehandi Designs For Karwa Chauth)

रिश्तों के मखमली एहसास को ख़ुशनुमा बनाती है मेहंदी.. तो‌ क्यों ना इस बार करवा चौथ पर ये ख़ूबसूरत व आकर्षक मेहंदी अपने हाथों में रचाएं और इस दिन को यादगार व मुकम्मल बनाएं..

मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.

मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.

मेहंदी सूख जाने पर एक तवे पर 4-5 लौंग डालकर उसका धुंआ आने दें. तब अपने हाथ को तवे से थोड़ा ऊपर रखकर सेंके. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दोबारा यही प्रक्रिया दोहराएं.

मेहंदी को घोलते समय उसमें आधा टीस्पून कॉफी पाउडर मिलाने से मेहंदी का रंग गहरा होता है.

यह भी पढ़े: 18 इफेक्टिव टिप्स से रचाएं गहरी मेहंदी (18 Effective Tips To Darken Your Mehendi)

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article