Close

रोनाल्डो ने किया सलमान को इग्नोर, लोगों ने लिए मजे, कहा- ‘गजब बेइज्जती है ससुरी..’ (Salman Khan Gets Ignored By Cristiano Ronaldo, Netizens make fun of Bhaijaan, Says- International Beizzati)

बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की पूरी दुनिया दीवानी है. देश ही नहीं, विदेश में भी सलमान की ह्यूज फैन फॉलोइंग है. भाईजान जहां भी जाते हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि सलमान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है. एक इवेंट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भाईजान को बिलकुल इग्नोर कर दिया (Ronaldo Ignored Salman Khan) और इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सलमान के खूब मजे लिए.

दरअसल भाईजान सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच एमएमए (MMA) मैच देखने पहुंचे थे. रोनाल्डो भी इस वहां मौजूद थे. अब अगर सलमान खान एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी दुनिया के सबसे अच्छे फुटबॉलर्स में से एक हैं. जब दो बड़ी हस्तियां एक साथ नजर आईं तो इनके फोटोज़ और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जो अब वायरल (viral video of Salman-Ronaldo) हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच के बाद कैसे रोनाल्डो सलमान खान को पहचान नहीं पाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं, जबकि दूसरे सेलेब्स के वो गले मिलते हैं और हाथ भी मिलाते हैं. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग भाईजान के मजे लेने लगे और देखते ही देखते मीम्स की बाढ़ आ गई. 

एक यूजर ने लिखा, 'गजब बेइज्जती है ससुरी..' तो दूसरे ने मजे लेते हुए कहा कि 'लगता है विवेक विवेक ओबेरॉय के बाद अब इसका करियर खत्म होने वाला है'. वहीं एक शख्स ने लिखा, 'इंटरनेशनल बेइज्जती'.

हालांकि इसके ठीक बाद एक और तस्वीर सामने आई, जिसने इन यूजर्स की बोलती बंद कर दी. इस तस्वीर में सलमान और रोनाल्डो एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर सलमान के ही किसी फ्रेंड ने शेयर की है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर को पब्लिक का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है.

Share this article