Close

क्विक स्नैक्स आइडिया: क्रिस्पी आलू लच्छा पेटिस (Quick Snacks Idea: Crispy Aloo Lachcha Patties)

घर आए मेहमानों के लिए फटाफट कुछ नया और टेस्टी स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें आलू लच्छा टिक्की. फटाफट बनने वाली ये टिक्की खाने में बहुत टेस्टी होती है-

सामग्री:

  • 4 आलू (कद्दूकस किए हुए)
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब, काला नमक (सभी स्वादानुसार)
  • आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • कद्दूकस किए हुए आलुओं को 4-5 बार पानी में धो लें.
  • पैन में आवश्यकतानुसार पानी, तेल और आलू के लच्छे डालकर नरम होने तक पकाएं.
  • कपड़े में डालकर आलुओं का पानी निचोड़ लें.
  • निचोड़े हुए आलुओं में काला नमक, चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब, कॉर्नफ्लोर, चीज़ मिलाएं. थोड़ा-थोड़ा मिक्सचर लेकर टिक्की बनाएं.
  • गरम तेल में टिक्कियों को सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article