Close

किड्स पार्टी आइडिया: चीज़ी पनीर रोल (Kids Party Idea: Cheesy Paneer Roll)

बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए मेनू में टेस्टी स्नैक्स रखना चाहते हैं, तो चीज़ी पनीर रोल रख सकते हैं. क्योंकि बच्चों को चीज़ और पनीर दोनों ही बहुत पसंद होता है. सामग्री:
  • ब्रेड की 4 स्लाइस (किनारे कटे हुए)
  • 4 पनीर क्यूब्स (6 इंच लंबे फिंगर साइज़ में कटे हुए)
  • 4 चीज़ स्लाइस
  • चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो स्वादानुसार
  • 1-1 टेबलस्पून मैदा और कॉर्नफ्लोर (पानी मे घोला हुआ)
  • आधा कप ब्रेड का चूरा
  • सेंकने के लिए तेल
विधि:
  • ब्रेड को बेलन से बेलकर चपटा कर लें.
  • इसके ऊपर चीज़ स्लाइस रखें.
  • पनीर क्यूब रखकर चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो छिड़ककर रोल कर लें.
  • किनारों को पानी से चिपकाएं.
  • रोल को मैदे-कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
  • नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर रोल को चारों तरफ से सेंक लें.

Share this article