Close

फ्यूज़न बाइट: क्रिस्पी दालवड़ा (Fusion Bite: Crispy Dalvada)

मूंग दाल से बने बने हुए वड़े खाने में इतने टेस्टी होते हैं कि इन्हें एक बार खाने के बाद दोबारा ज़रूर खाएंगे-

सामग्री:

  • 1 कप छिलके वाली मूंगदाल (3-4 घंटे तक भिगोई हुई)
  • 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • भिगोई हुई दाल के छिलके निकाल लें.
  • मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें.
  • तेल को छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • गरम तेल में छोटे-छोटे पकौड़े डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article