Close

अनन्या पांडे क्या मालदीव्स में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य राय कपूर संग मना रही हैं अपना 25वां बर्थडे? एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें (Is Ananya Panday Celebrating 25th Birthday In Maldives With Rumored Beau Aditya Roy Kapur? Actress Drops PICs)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने मालदीव्स वेकेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जहाँ पर अनन्या पांडे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य राय  कपूर के संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अनन्या पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य राय कपूर बीते कल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. लेकिन मीडिया की पैनी नज़रों से बचने के लिए दोनों अलग-अलग स्पॉट हुए. लव बर्ड के चाहने वाले तभी से ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर, एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जा रहे हैं.

अपने 25वें जन्मदिन के अवसर पर अनन्या पांडे ने आज अपने फैंस को शानदार ट्रीट दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मालदीव्स वेकेशन की कुछ झलकियां शेयर की हैं.

इन तस्वीरों एक्ट्रेस ने अपने होटल रूम, खूबसूरत स्विमिंग पूल  की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- - बर्थडे के दिन की परफेक्ट सुबह। साथ में एक्ट्रेस ने पैनकेक और स्ट्रॉबेरी वाले ब्रेकफास्ट की तस्वीर शेयर है.

अनन्या द्वारा शेयर की गई बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में आदित्य राय कपूर कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं. बर्थडे के मौके पर के खूबसूरत जगह, डिलीशियस ब्रेकफास्ट और रूमर्ड बॉयफ्रेंड  का साथ इस बात का इशारा करता है कि एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को छिपकर रखना चाहती है.

Share this article