Close

पहले बने दोस्त, फिर रिश्ते में हुई प्यार की एंट्री, बेहद दिलचस्प है काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की लव स्टोरी (First They Became Friends, Then They Fell in Love, Know The Love Story of Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu)

साउथ से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पहले उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया, फिर हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरजंन किया. वैसे तो फिल्मी पर्दे पर काजल को कई अभिनेताओं के साथ इश्क लड़ाते हुए देखा जा चुका है, लेकिन रियल लाइफ में उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, क्योंकि पहले काजल अग्रवाल और गौतम किचलू दोस्त बने, फिर उनके रिश्ते में प्यार की खूबसूरत एंट्री हुई और दोनों ज़िंदगी भर के लिए एक-दूसरे के हमसफर बन गए.

जी हां, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी है. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी, फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उन्हें एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आ गया कि दोनों सात साल तक दोस्त बने रहे, फिर एक दिन उनके रिश्ते में प्यार ने दस्तक दे दी. यह भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने खरीदा नया घर, पति और बेटे के साथ की गृहप्रवेश पूजा, सास -ससुर और फैमिली के संग दिखी शानदार बॉन्डिंग (Kajal Aggarwal buys new luxurious home, performs Grih Pravesh puja with son Neil and husband Gautam Kitchlu, See pics)

दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत वैसे तो नॉर्मल ही हुई थी, लेकिन दोनों को एक-दूसरे का साथ काफी पसंद आ गया. ऐसे में दोनों की दोस्ती इस कदर परवान चढ़ने लगी कि वो एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे, फिर जब दोनों को अपनी दोस्ती में मोहब्बत का एहसास हुआ तो वो एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला करीब तीन साल तक चला.

आपको बता दें कि शादी से पहले काजल और गौतम रोज़ एक-दूसरे से मिलते थे, क्योंकि उन्हें रोज़ाना एक-दूसरे से मिलना और बातचीत करना ज्यादा पसंद था, जब कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगा तो उनकी मुलाकात का सिलसिला भी थम गया. जब दोनों का मिलना-जुलना मुश्किल हो गया तब उन्हें एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं.

दोस्ती के रिश्ते में प्यार का एहसास होने के बाद गौतम ने बेहद सादगी से काजल से अपने प्यार का इजहार करते हुए प्रपोज़ कर दिया. काजल भी गौतम को इनकार नहीं कर सकीं और उन्होंने हामी भर दी. इसके बाद गौतम किचलू ने काजल के घरवालों से मुलाकात कर काजल का हाथ मांग लिया, फिर दो महीने में उनकी सगाई हो गई और साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली. यह भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने शेयर की बेबी नील की न्यू फोटो, सोनू सूद ने भी ‘क्यूट’ कहकर किया कमेंट, आप भी देखें ये क्यूट फोटो (Kajal Aggarwal Cradles Baby Neil In New Pic, Sonu Sood Calls Them ‘So Cute’)

गौरतलब है कि काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने कोरोना काल में शादी की थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते शादी की तैयारी करना काफी मुश्किल था. काजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ने अपना स्टोर खोला था और अपने कारीगरों को बुलाकर काजल के लिए वेडिंग आउटफिट तैयार कराया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article