Close

सारा अली खान ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो, भावुक फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद (Sara Ali Khan Shares Video From Kedarnath Yatra Emotional Fans Remembers Sushant Singh Rajput)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर से भक्ति में डूबी हुई दिखाई दीं. हाल ही में सारा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत खुबसूरत वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो है सारा अली खान के केदारनाथ यात्रा का. वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितनी चर्चा में रहती हैं, उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं. प्रोफेशनल लाइफ की तरह अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी हर छोटी-बड़ी अपडेट सारा अली अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती हैं.

हाल ही में सारा अली खान ने अपनी ट्रेवल डायरी में से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एक्ट्रेस के केदारनाथ यात्रा का है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की बेहद खूबसूरत झलक दिखाई है.

अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में सारा अली खान केदारनाथ के दर्शन करते हुए, पहाड़ों के बीच में ध्यान लगाते हुए दिखाई दे रही हैं, तो कभी एक्ट्रेस किसी लोकल एरिया में साग काटती हुई भी नजर आ रही हैं. यात्रा के दौरान कैंप में भी रहीं सारा का टेंट रहा है.

इस वीडियो में सारा साधु-संतों से आशीर्वाद लेते हुए भी, तो कभी बहती नदी के ठन्डे पानी से चेहरा धोते हुए भी नजर आई और कहती भी हैं- सुबह-सुबह ठंडे पानी से स्नान करने पर तो दिमाग तेज हो जाता है. ओवरऑल एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी सुकून देने वाला है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'केदारनाथ' फिल्म का काफीराना सॉन्ग भी चलता हुआ सुनाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बाबा की भक्ति में लीन सारा के इस वीडियो पर उनके फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने लिखा है कि ईस्ट हो या वेस्ट सारा बेस्ट हैं.तो एक फैन ने लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत को मिस कर रहे हैं. दूसरे फैन ने लिखा है- दीदी सुशांत सर की याद दिला दी.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा अली जल्द ही डायरेक्टर अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों... में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस वेब सीरीज ए वतन मेरे वतन में भी दिखेंगी.

Share this article