टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, जो इस वक्त बिग बॉस-17 के घर में मौजूद हैं. बिग बॉस के घर में रहते हुए अंकिता लोखंडे ने अपनी लाइफ के डार्केस्ट फेस यानि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए अपने दर्दनाक ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता ने नवीद से अपने बेहद पेनफुल ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए अपने मन की बात कही. अंकिता ने बताया कि जब उनका सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप हुआ, तो वो फेस उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल दौर था. उन्हें अपने इस पेनफुल ब्रेकअप से बाहर आने में करीबन ढाई साल लग गए.
अंकिता की लाइफ के उस मुश्किल दौर में विक्की जैन की एंट्री हुई. विक्की अंकिता के फ्रेंड थे और अंकिता हमेशा से ही सुशांत सिंह के बारे में विक्की से बातें किया करती थी. अकिता हमेशा विक्की से कहती थी कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसके पास लौट आएगा. वह उसका का इंतज़ार करेगी.
सुशांत के साथ अंकिता का रिश्ता काफी लंबे समय तक चला. इसलिए सुशांत से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता के लिए मूवऑन करना इतना आसान नहीं था. लेकिन समय के साथ-साथ चीज़े बदलने लगी.
अंकिता ने आगे बताया कि उनके लिए मूवऑन करना इसलिए आसान नहीं था, क्योंकि ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह लाइफ में आगे निकल गए थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रही थी. उन्होंने आगे बढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाईं.
.
अंकिता किसी और के साथ डेटिंग करने के बारे में सोच भी पा रही थी. अंकिता को अब याद नहीं है कि यह क्या था लेकिन वे बस इतना जानती हैं कि यह जो भी था बहुत ही पेनफुल और हैरान कर देने वाला था. इसी बीच विक्की जैन ने अंकिता को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया.