टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संस्कारी बेटे की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाले मोहसिन खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 26 अक्टूबर 1991 को गुजरात के नाडियाड में जन्में मोहसिन खान टीवी के मशहूर सितारों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. टीवी पर एक आदर्श बेटे और पति के किरदार में नज़र आ चुके मोहसिन खान असल ज़िंदगी में बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं. दरअसल, रियल लाइफ में मोहसिन किसी बैड बॉय से कम नहीं हैं, क्योंकि उनका असल ज़िंदगी में कई विवादों से नाता रहा है. आइए एक नज़र डालते हैं मोहसिन खान से जुड़ी कंट्रोवर्सीज़ पर...
मोहसिन खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के चिल्ड्रन अकैडमी से की है, उसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन कंप्लीट किया. हालांकि कॉलेज के दिनों में उन्हें विज्ञापनों में काम करने के ऑफर मिलने लगे थे और उसी समय से वो विज्ञापनों में नज़र आने लगे. उस दौरान उनकी उम्र महज़ 18 साल थी, जिसके लिए उन्हें 10 हज़ार रुपए मिले थे. यह भी पढ़ें: हिना खान से लेकर मोहसिन खान तक, रमजान के पाक महीने में रोजा रखना नहीं भूलते हैं टीवी के ये सितारे (From Hina Khan to Mohsin Khan, These TV Stars do not Forget to Fast During Holy Month of Ramzan)
कई विज्ञापनों में काम करने के बाद साल 2014 में उन्होंने टीवी शो 'लव बाई चांस' से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में काम करने का मौका मिला और अपनी दमदार अदायगी से घर-घर में मशहूर हुए. हालांकि टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने उनके करियर के सितारों को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इस सीरियल में उन्होंने कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मोहसिन खान कई विवादों में भी घिर चुके हैं. बताया जाता है साल 2016 में मोहसिन खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर नखरे दिखाने को लेकर चर्चा में आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी कॉस्ट्यूम देखकर मोहसिन खान को गुस्सा आ गया था और वो डिज़ाइनर पर भड़क गए थे. इस घटना के बाद वो सेट छोड़कर चले गए और मेकर्स के फोन तक का जवाब देना बंद कर दिया था. उनकी इस हरकत से मेकर्स भी बुरी तरह से घबरा गए थे.
उधर, साल 2019 में मोहसिन खान ने वैनिटी वैन को लेकर हंगामा मचा दिया था. बताया जाता है कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी एक ही वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद मोहसिन ने शिवांगी के साथ वैनिटी वैन शेयर करने से इनकार कर दिया और अपने लिए अलग वैनिटी की मांग की. हालांकि बाद में मोहसिन ने इस खबर को गलत बताया था.
बताया जाता है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप की खबर सामने आने के बाद मोहसिन खान ने इस शो को अलविदा कह दिया था, क्योंकि वो शो में उम्रदराज शख्स का किरदार नहीं निभाना चाहते थे. उनके शो छोड़ने के फैसले ने फैन्स का दिल तोड़कर रख दिया था. यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधु’ में एंट्री की खबरों के बीच ‘कार्तिक’ मोहसिन खान ने किया ‘बिजली-बिजली’ पर डांस, फैन हुए दीवाने(Amidst News Of Entry In ‘Balika Vadhu 2’, Mohsin Khan shares the Dance Video, Actor Shakes Leg on ‘Bijli-Bijli’)
गौरतलब है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहने के बाद 'बालिका वधू 2' के लिए मेकर्स ने मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. कहा जाता है कि मोहसिन खान शिवांगी जोशी के साथ काम नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस शो को करने से मना कर दिया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)