राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को एक महीना हो गया है, पर अभी कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपनी शादी के अनसीन मोमेंट्स अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर रही हैं. हल्दी और चूड़ा सेरेमनी से अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राघव और परिणीति की अनदेखी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा उदयपुर में हुई इंटिमेट डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान शादी के बंधन में बंध गए हैं. पिछले महीने हुई कपल की शादी में केवल करीबी दोस्त और मेंबर्स ही मौजूद थे. शादी और प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियोज अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हल्दी और चूड़ा सेरेमनी का वीडियो शेयर किया. असल में ये वीडियो फोरफोल्ड पिक्चर्स द्वारा शेयर किया गया है जिसे परिणीति ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पे रिशेयर किया है. इस वीडियो में परिणीति ने अपनी फैमिली के साथ चूड़ा सेरेमनी सेलिब्रेट करती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में डांस, संगीत और ढेर सारी मस्ती के साथ राघव और परिणीति की हल्दी के कुछ पल भी दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये मेरी ज़िंदगी का बेस्ट दिन है. परिणीति और राघव की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस हार्ट और किस वाले इमोजी बनाकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.