भट्ट सिस्टर्स आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अनसीन फोटो शेयर कर अपनी माँ सोनी राजदान को बर्थडे विश किया है. बर्थडे सेलिब्रेशन के अवसर पर भट्ट सिस्टर्स ने अपनी मम्मी के लिए एक स्वीट सा मैसेज भी लिखा है. आलिया और शाहीन के अलावा नीतू कपूर ने अपनी समधन के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए अपने बचपन की एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान की गोद में बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में, आलिया और उनकी मां खिलखिला कर हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ आलिया ने दिल को छू लेने वाले कैप्शन में पुरानी तस्वीर के पीछे की कहानी को याद किया है. और प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माँ.. हम तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं है.. हर दिन हर एक मिनट के लिए हम तुम्हारे आभारी हैं.. तुमसे प्यार करती हैं.
शाहीन भट्ट ने अपनी मम्मी सोनी राजदान के साथ फोटोज की एक सीरीज शेयर की हैं, जिसमें बचपन के पलों को कैद किया है और साथ में इमोशनल कैप्शन लिखा है- मेरे यूनिवर्स का सेंटर हो. तब, अब, हमेशा... हैप्पी बर्थडे माँ.
सोनी राजदान के बर्थडे के अवसर पर आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर ने भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं. सोनी राजदान और नीतू कपूर दोनों अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करती हुई नज़र आती हैं.