Close

बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद बेटे अंगद बेदी और बहू नेहा धूपिया ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक कर देने वाला नोट (Angad Bedi, Neha Dhupia Share Heartfelt Tribute After Bishan Singh Bedi’s Demise)

77 वर्षीय स्पिन गेंदबाज और एक्टर अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी का बीते कल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पिता के जाने से बुरी तरह से टूट चुके बेटे अंगद बेदी और बहू नेहा धूपिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और एक्टर अंगद बेदी के पिता का कल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पिछले 2 साल वे बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. करीबन एक महीने पहले उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी. पिता के जाने से दुखी बेटे-बहू अंगद बेदी-नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर ऑफिसियल बयान देकर दिवंगत स्पोर्ट्समैन को श्रद्धांजलि दी है.

अंगद ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हम लोग सदमे में हैं और अब दुःख से उबर रहे हैं. हमें यह जानकर सांत्वना मिलती है कि उन्होंने एक निडर और संपूर्ण जीवन जिया है. उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया.

एक्टर ने आगे लिखा- उनके धैर्य, साहस और बड़े दिल को सेलिब्रेट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है कि पापा ने अपनी लाइफ कितनी जेनेरशन को प्रोत्साहित किया है. उनकी लाइफ का हर दिन अपनी फैमिली, आस्था-विश्वास और वाहेगुरु की सेवा में व्यतीत हो.

अंगद ने अपने इमोशनल नोट में आगे लिखा- हमें यह जानकर अच्छा लगा कि वह अब अपने प्रियजनों के साथ हैं. पापा, हम आपको अपने निडर नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए. हम आपके जीने का मोटो फॉलो करेंगे- ऑब्ज़र्व और अब्सॉर्ब यानि निरीक्षण करना और उसे आत्मसात करना. हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहिएगा.

अंगद  के इस पोस्ट को उनकी पत्नी और बिशन सिंह बेदी की बहू नेहा धूपिया ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है.

Share this article