सेलेब्रिटी कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने नन्हे बेटे वायु के साथ फर्स्ट दुर्गा पूजा सेलेब्रेट की. कपल ने बेटे वायु की पहली दुर्गा पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
एक्टर वत्सल सेठ आउट इशिता दत्ता नार्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में कई बार देवी के दर्शन करके आ चुके हैं, लेकिन बीते शाम को कपल अपने न्यूबॉर्न बेबी को देवी के दर्शन कराने के लिए पंडाल ले गए. इशिता दत्ता ने बेटे वायु की फर्स्ट दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने क्या प्रार्थना की.
दुर्गा पंडाल से वायु की तस्वीरें शेयर करते हुए इशिता ने कैप्शन में लिखा- वायु की पहली दुर्गा पूजो, बहुत ही खूबसूरत पल, जब हम वायु को दुर्गा माँ का आशीर्वाद लेने के लिए पंडाल में लेकर आए. जैसे ही हम उस दिव्य शक्ति के सामने खड़े होते हैं, तो हम स्पिरिचुअलिटी, लव और असीम शांति से भरे जीवन की कामना करते हैं #सुभोनवमी"
पंडाल में परिवार के साथ देवी माँ के दर्शन करने पहुंची इशिता दत्ता इस दौरान रेड कलर की बहुत ही सिंपल साड़ी में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने ओपन पल्लू रखा था. और बेटे वायु को अपनी गोद में पकड़ा हुआ था.
वायु वाइट आउटफिट में बहुत ही क्यूट लग रहा था. पापा वत्सल सेठ भी बेटे वायु के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग करते हुए प्रिंटेड वाइट कुरते में दिखाई दिए.
कपल के फैंस इन खूबसूरत तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने सो क्यूट, खूब भालो और ब्यूटीफुल लिखा, तो किसी ने इशिता के लुक और साड़ी की तारीफ करते हुए लिखा- जितनी सिंपल उतनी ही खूबसूरत.
कुछ फैंस ने वायु को उनकी फर्स्ट दुर्गा की बधाई दी है. जबकि कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि हमें वायु का चेहरा कब देखने को मिलेगा.