एक तरफ जहां कई फिल्मी सितारे फिल्मों में इंटीमेट सीन को शूट करने से कतराते हैं, तो वही दूसरी तरफ कई सितारे बड़ी ही सहजता से इंटीमेट सीन्स की शूटिंग कर लेते हैं, जबकि कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जो इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान बहक गए और डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद काफी देर तक किस करते रह गए. ऐसे कई सेलेब्स हैं जो इंटीमेंट सीन के दौरान बहक जाने की वजह से काफी सुर्खियां भी बटोर चुके हैं. उन्हीं में से एक हैं बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी. जी हां, फिल्म 'अजहर' में इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन की शूटिंग करते समय एक्ट्रेस इस तरह से बहक गई थीं कि डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी वो काफी देर तक एक्टर को किस करती रहीं. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...
अब तक आपने यही सुना होगा कि फिल्मों में रोमांटिक सीन करते हुए हीरो बहक गए और कट बोलने के बाद भी वो काफी देर तक नहीं रुके, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि रोमांटिक सीन करते समय कोई हीरोइन बहक गई हो? आमतौर पर ऐसा तो सुनने को नहीं मिलता है, लेकिन नरगिस फाखरी अपना कंट्रोल उस वक्त खो बैठी थीं, जब वो इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन कर रही थीं. यह भी पढ़ें: बहुत संघर्ष में गुज़रा है नरगिस फाखरी का बचपन, पैसों के लिए सड़क से बर्फ हटाने का काम भी कर चुकी हैं एक्ट्रेस (Nargis Fakhri did Lots of Struggle in Her Childhood, Actress has also Done Work of Removing Snow from Road for Money)
दरअसल, यह दिलचस्प किस्सा उस वक्त का है जब एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी एक साथ फिल्म 'अजहर' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन शूट होना था, जिसमें पहले नरगिस को इमरान हाशमी गाल पर किस करते हैं, फिर दोनों लिपलॉक करते हैं.
हालांकि इस सीन की शूटिंग से पहले इमरान हाशमी ने मज़ाक करते हुए डायरेक्टर से कहा था कि अगर सीन सही से शूट नहीं हुआ तो हम दोनों किस करते रहेंगे और आप टेक ले लेना. उनकी यह बात सुनकर डायरेक्टर समेत सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे थे.
बताया जाता है कि जब इंटीमेट सीन की शूटिंग हो रही थी तो नरगिस फाखरी बहक गईं, वो किस करने में इतनी ज्यादा खो गई थीं डायरेक्टर के तीन बार कट बोलने के बाद भी वो नहीं रुकीं. बार-बार कट बोलने के बाद भी वो लगातार इमरान को किस करती रहीं. हालांकि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद इमरान हाशमी पीछे हटने की कोशिश करते रहे, लेकिन नरगिस रुकने का नाम ही नहीं ले रही थीं.
आपको बता दें कि उस दौरान इमरान और नरगिस के इस सीन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नरगिस इमरान को किस करती हुई नज़र आ रही थीं, जबकि सेट पर मौजूद लोग उन्हें हैरानी से देख रहे थे. यह भी पढ़ें: नरगिस फाखरी को बॉलीवुड में झेलना पड़ा था काफी कुछ, डिप्रेशन से उबरने में लगे 2 साल (Nargis Fakhri Had To Face A Lot In Bollywood, It Took 2 Years To Recover From Depression)
गौरतलब है कि मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में फिल्म 'रॉकस्टार' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर एक्ट्रेस के अपोज़िट लीड रोल में नज़र आए थे. इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)