बॉलीवुड की छैंया-छैंया गर्ल उर्फ़ मलाइका अरोड़ा आज, 23 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी लवलेडी के बर्थडे के दिन को खास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की हैं. इस रोमांटिक फोटो में अर्जुन कपूर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पर प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बर्थडे विश किया है. आज, 23 अक्टूबर को एक्ट्रेस कम मॉडल 50 साल की हो गई हैं. एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड को बेबी कहते हुए लिखा है कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे.
मलाइका अरोड़ा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बेबी, ये हमारी फोटो हैं. आप मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट, ख़ुशी और रोशनी लाती हो. मैं हमेशा आपकी मदद के लिए आपके साथ रहूंगा. मलाइका ने भी बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. एक्ट्रेस कम मॉडल ने रिप्लाई करते हुए लिखा है- लव यू! साथ में मलाइका ने रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.
काफी समय से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कपल ने अपने रिलेशनशिप को तब ऑफिसियल किया जब मलाइका ने साल 2019 में अर्जुन कपूर को स्वीट सा बर्थडे पोस्ट शेयर किया था.