Close

माथे पर तिलक, गले में गमछा पहने मां कामाख्या के दर्शन करने पहुंचे टीवी के राम, शेयर की तस्वीरें, सबके लिए की प्रार्थना (Gurmeet Chaudhary visits Kamakhya Temple, Seeks blessings of Goddess, Shares Pics)

टेलीविजन शो रामायण (Ramayan) में राम का रोल निभाकर घर घर में फेमस हुए गुरमीत चौधरी (Gurmeet  Chaudhary) को लोग आज भी नहीं भूले हैं. आज भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. गुरमीत भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं और अपनी लाइफ और फैमिली से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं. और बीते दिन गुरमीत कामाख्या मंदिर (Gurmeet Chaudhary visits Kamakhya temple) पहुंचे और वहां से कुछ तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की है.

दरअसल गुरमीत और देबिना (Debina Bonerjee) एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए असम गए हुए हैं. वहीं जैसे ही फुर्सत मिली, गुरमीत कामाख्या मंदिर पहुंचे, जहां से उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं. 

तस्वीरों में माथे पर तिलक लगाए, गले में गमछा पहने गुरमीत पूरी तरह भक्ति भाव में लीन नजर आए. गुरमीत अष्टमी के दिन कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे थे.

तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में गुरमीत ने लिखा, जय मां कामाख्या. सभी को हैप्पी अष्टमी. इस शुभ दिन पर आपको ब्लेसिंग्स और सकारात्मता. सभी को खूब सारा प्यार. 

मंदिर में दर्शन करने के बाद गुरमीत ने फैंस के  साथ फोटोज़ भी क्लिक कराई. गुरमीत की तस्वीरें देखकर फैंस खुश हो गए हैं और उनके व उनकी फैमिली के लिए दुआएं कर रहे हैं.

हालांकि इन तस्वीरों में गुरमीत अकेले ही नजर आ रहे हैं. उनकी वाइफ देबिना और दोनों बेटियां उनके साथ नहीं दिख रही हैं. ऐसे में फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि देबिना मंदिर में दर्शन करने क्यों नहीं आईं. 

Share this article