फिल्म इंडस्ट्री में जहां अधिकांश सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्हें इनसाइडर्स कहा जाता है यानी सालों से उनकी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है, जबकि कई सलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें आउटसाइडर्स कहा जाता है यानी जो अपनी प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में आए हैं. राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा जैसे कई कलाकार अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंड के दम पर इंडस्ट्री में आए हैं. इन कलाकारों के साथ बड़े फिल्ममेकर्स, स्टार और स्टारकिड्स भी काम करने से नहीं कतराते हैं. इन सबके बीच वामिका गब्बी इंडस्ट्री में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बहुत कम उम्र में सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकीं वामिका गब्बी ने अब एक मामले में करीना कपूर खान और साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं.
वामिका गब्बी अपने टैलेंट के दम पर तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. वो लगातार बेस्ट फिल्में देने के साथ ही अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. इतना ही नहीं वामिका जब 8वीं क्लास में पढ़ती थीं, तब उन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी काम किया था. यह भी पढ़ें: वन नाइट स्टैंड को लेकर जब बॉलीवुड के इन सितारों ने खोले चौंकाने वाले राज़, लिस्ट में शामिल है कई बड़े नाम (When These Bollywood Stars Revealed Shocking Secrets Regarding One Night Stand, Many Big Names are Included in The List)
आपको बता दें कि हाल ही में आईएमडीबी ने एक हफ्ते के सबसे चर्चित टॉप सेलेब्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें वामिका ने इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. जी हां, वामिका आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहीं, फिर उनके बाद शाहरुख खान, नयनतारा और करीना कपूर को लिस्ट में स्थान मिला.
वामिका गब्बी ने साल 2007 में आई करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टाटर फिल्म ‘जब वी मेट’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. उस समय वो 8वीं कक्षा में पढ़ रही थीं. इसके बाद उन्होंने 'लव आजकल' और 'मौसम' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने साल 2013 में ‘सिक्सटीन’ से डेब्यू किया था.
इसी साल उन्होंने एक पंजाबी फिल्म में यो यो हनी सिंह और अमरिंदर गिल के साथ काम किया था, लेकिन बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस काम पाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने कई फिल्मों के लिए लगातार ऑडिशन दिए, लेकिन उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
बार-बार रिजेक्शन का सामना करने की वजह से एक्ट्रेस इतनी ज्यादा निराश हो गई थीं कि उन्होंने साल 2019 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि उसी दौरान उन्होंने 'मिडनाइट चिल्ड्रन' के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें लगा था कि उनका सिलेक्शन नहीं होगा, पर वो सिलेक्ट हो गईं. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में यह फिल्म बन तो गई, लेकिन रिलीज़ नहीं हो सकी.
हालांकि विशाल भारद्वाज वामिका से काफी प्रभावित हुए थे और इस फिल्म के डब्बा बंद होने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को 'फुरसत', 'मॉडर्न लव मुंबई', 'चार्ली चोपड़ा' और 'खुफिया' के लिए साइन किया. इन सभी में वामिका की दमदार अदायगी को काफी सराहा गया, लेकिन उससे पहले ही वामिका को एक वेब सीरीज़ की बदौलत दर्शकों के बीच पहचान मिल गई थी. यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख से लेकर अनिल कपूर तक, फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए भी मोटी फीस लेते हैं बॉलीवुड के ये मशहूर एक्टर्स (From Riteish Deshmukh to Anil Kapoor, These famous Bollywood Actors charge Huge Fees for Supporting Roles in Films)
गौरतलब है कि साल 2021 में रिलीज़ हुई सीरीज़ 'ग्रहण' में वामिका ने अहम किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब सराहना भी मिली थी. इसके साथ ही वामिका की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, फिर क्या था उसके बाद तो वामिका के करियर की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी. इन दिनों वामिका वेब सीरीज़ 'चार्ली चोपड़ा' और फिल्म 'खुफिया' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.