आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज उन्हें नेशनल अवार्ड (Alia recieves national award) से सम्मानित किया गया. आलिया को फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया था. आलिया भट्ट के करियर का ये पहला नेशनल अवार्ड है, जिसे पाकर आलिया बेहद एक्साइटेड दिखीं.
आलिया अवॉर्ड सेरेमनी में अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग पहुंची थीं. इस बीच आलिया के लुक की काफी चर्चा हो रही है. उनका लुक टॉक ऑफ द टाउन हो गया है. आलिया ने इस मौके के लिए बेहद स्पेशल आउटफिट को चुना था. दरअसल आलिया नेशनल अवॉर्ड लेने अपने शादी के जोड़े में पहुंची थीं. जी हां उन्होंने वही आइवरी रंग की साड़ी पहनी थी, जो उन्होंने शादी के दिन पहनी थी.
आलिया के लुक की बात करें तो मिनिमम मेकअप, हेयर बन, चोकर नेकलेस और स्टड ईयररिंग के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लुक को लाल बिंदी और बालों में सफेद गुलाब भी लगाए थे. इंडियन अटायर में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया को दोबारा शादी के आउटफिट में देखकर उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बड़े मौके पर बड़ी यादों को लेकर कैसे सेलिब्रेट किया जाता है, ये सिर्फ आलिया समझती हैं.
नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान आलिया ने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वह कभी भी संजय लीला भंसाली को नहीं भूल सकती. उनकी वजह से ही आज वह इस मुकाम पर हैं. आलिया ने कहा, "मेरे दिल में आभार, "गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का सम्मान, और संजय लीला भंसाली को विशेष धन्यवाद."
बता दें, 69वें नेशनल अवॉर्ड का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दो एक्ट्रेस को मिला है. आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन (Kriti Senon) को 'मिमी' फिल्म के लिए. वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.