बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ स्क्रीन पर ही अपना बेस्ट नहीं देते हैं, बल्कि वो अपनी फैमिली के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक्टर अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के साथ ही समय-समय पर काम से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं. आमिर अब जल्द ही ससुर बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी इकलौती लाड़ली बेटी आइरा खान अगले साल जनवरी महीने में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आमिर खान अपने होने वाले दामाद को 'पोपाय' कहकर बुलाते हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो नुपुर शिखरे को इस नाम से क्यों पुकारते हैं और उनका अपने दामाद के साथ रिश्ता कैसा है? आइए विस्तार से जानते हैं.
आमिर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में होने वाले दामाद के बारे में खुलकर बात की थी और उन्होंने बताया था कि उनके होने वाले दामाद 'पोपाय' हैं. दरअसल, 'पोपाय' नुपुर शिखरे का निकनेम है, जिसका खुलासा खुद आमिर खान ने किया है. इंटरव्यू में उन्होंने अपने दामाद की जमकर तारीफ भी की और बताया कि वो अपनी बेटी आइरा की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह भी पढ़ें: नुपुर शिखरे से पहले इस शख्स को डेट कर रही थीं आमिर खान की बेटी आइरा, इसलिए हुआ था दोनों का ब्रेकअप (Before Nupur Shikhare, Aamir Khan’s Daughter Ira was Dating this Person, That’s why They Broke Up)
आमिर ने अपने दामाद का परिचय देते हुए बताया था कि वो उन्हें पोपाय कहकर बुलाते हैं, क्योंकि नुपुर शिखरे के मसल्स बिल्कुल वैसे ही दमदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी और होने वाले दामाद को लेकर बहुत खुश हैं. आइरा ने एक ऐसे इंसान को चुना है जो उसे अच्छी तरह से समझता है और दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश रहते हैं.
आपको बता दें कि आमिर खान के होनेवाले दामाद पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जो आमिर खान के साथ-साथ कई सेलेब्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं. वहीं नुपुर शिखरे की मां यानी आइरा की होने वाली सास प्रीतम शिखरे की आमिर खान के परिवार से काफी अच्छी दोस्ती रही है. आइरा की सास पेशे से एक डांस टीचर हैं. यह भी पढ़ें: आमिर के घर में बजेंगी शहनाइयांः बेटी आइरा की शादी की डेट हुई फिक्स (Aamir Khan’s daughter Ira to marry her fiance, Know date, venue and more)
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रियल लाइफ में दो शादियां की है. पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं जुनैद खान और आइरा खान. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने किरण राव से दूसरी शादी की थी, जिनसे एक बेटा है आजाद. हालांकि दूसरी शादी के 15 साल बाद आमिर खान का किरण राव से भी तलाक हो चुका है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)