अपने बोल्ड अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा (Bipasha Basu) फिलहाल मदरहूड फेज एंजॉय कर रही हैं. बिपाशा ने पिछले साल नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था और इसके बाद से वो अपना पूरा टाइम अपनी बेटी देवी को दे रही हैं. शोबिज से भी उन्होंने ब्रेक ले रखा है, ताकि मां की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा सकें.
एक्ट्रेस ने हाल में ही कमबैक किया है. मां बनने के बाद पहली बार बीते दिन बिपाशा रैंप वॉक (Bipasha ramp walk) पर दिखाई दीं, जिसके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए. वीडियो में रेड गाउन में बिपाशा रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं. रैंप वॉक करते हुए बिपाशा बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लग रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई और उन्हें बॉडी शेमिंग (Bipasha body shamed) का शिकार होना पड़ा.
फैशन रैंप वॉक का एक वीडियो बिपाशा (Bipasha Basu) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जीवन के हर पड़ाव पर खुद से प्यार करें. अपना आत्मविश्वास बनाये रखें.” उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने लिखा, "मैं अपनी सांसों की गहराई से तुमको प्यार करता हूं."
लेकिन इस रैंप वॉक पर बिपाशा की बॉडी एकदम परफेक्ट नजर नहीं आ रही हैं. देवी को जन्म देने के बाद उनका वजन बढ़ गया है और यूजर्स इसे नोटिस किए बिना कहां रहनेवाले थे. तो यूजर्स ने उनके बढ़ते वजन पर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, वह भूल गई हैं कि कैटवॉक कैसे किया जाता है. तो कुछ लोगों ने उन्हें "मोटी" भी कहा और कमेंट में लिखा, ये बिपाशा को क्या हो गया है.
बिपाशा को ट्रोल होते देख उनके फैंस उनके बचाव में आ गए और जमकर बिपाशा की तारीफ की. बिपाशा की तारीफ में एक फैन ने लिखा, मम्मी फैट के साथ भी कितनी खूबसूरती से वॉक कर रही है. एक फैन ने लिखा, “हमारा शरीर बहुत कुछ झेलता है, क्योंकि हमने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. आप बिल्कुल प्यारी और मनमोहक लग रही हैं.''
बता दें कि शादी के छः साल बाद बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने पिछले साल 12 नवंबर को lबेटी को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. बिपाशा ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि देवी को जन्म से ही दिल में छेद था, जिसकी बाद में सर्जरी करानी पड़ी थी और उसका खास ख्याल रखना पड़ा था. बेटी को संभालने के लिए बिपाशा ने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली है.