सुपर टैलेंटेड सुगंधा मिश्रा के घर आनेवाली है खुशियां, जी हां, कॉमेडियन ने नवरात्रि के रोज़ गुड न्यूज़ अनाउंस की है, उनके गूंजने वाली हैं किलकारियां. सुगंधा ने पति संकेत के साथ सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ़्लॉन्ट करते हुए कुछ प्यारी पिक्चर्स शेयर की हैं और फैन्स के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है.
सुगंधा ने डॉक्टर संकेत भोसले संग 26 अप्रैल 2021 को शादी की थी. ये कपल लोगों में काफ़ी पॉपुलर है और डॉक्टर संकेत भी बेहतरीन कॉमेडियन हैं. और अब ये बनने जा रहे हैं पैरेंट्स.
सुगंधा ने पति के साथ काफ़ी रोमांटिक पोज़ देते हुए पिक्चर्स शेयर हैं, जिनमें उन्होंने साइड स्लिट का मरुन गाउन पहना है. वहीं संकेत ने पिंक शर्ट और डेनिम पहना है.
पिक्चर्स के साथ कैप्शन में लिखा है- अभी बेस्ट आना बाकी है... हम अपने एडिशन से मिलने का इंतजार नहीं कर सकते, कृपया प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें. सुगंधा और संकेत काफ़ी खुश दिखाई दे रहे हैं इन तस्वीरों में.
फ़ैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि सुगंधा न सिर्फ़ अच्छी कॉमेडियन हैं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं.
वो सारेगामापा में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं और सबको अपने टैलेंट से इम्प्रेस कर चुकी हैं. कपिल शर्मा शो का भी वो हिस्सा रह चुकी हैं, वहीं संकेत भी कपिल के शो के कुछ एपिसोड में नज़र आ चुके हैं और संजू बाबा की मिमिक्री के लिए वाहवाही लूट चुके हैं.