बीते कल मुंबई में 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सेशन के उद्घाटन में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित सेलेब्स और हाई प्रोफाइल ने भाग लिया. इस सेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी दौरान एक सेशन की एक इनसाइड फोटो सामने आई है, जिसमें आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ उनके पीछे बैठी हैं और सोती हुई नज़र आ रही हैं. जबकि शाहरुख खान और दीपिका एक-दूसरे के बगल में बैठे दिख रहे हैं
14 अक्टूबर, बीते कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र के उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन समारोह में नेता, हाई प्रोफाइल पर्सोनलिटीज़, और बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स शामिल हुए. फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलियी भट्ट और रणबीर कपूर ने इस समारोह में शिरकत की.
सेशन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की इनसाइड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में बॉलीवुड के किंग खान और दीपिका एक-साथ बैठे हैं. आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ उनके पीछे वाली लाइन में बैठी हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर का सबसे अधिक ध्यान खींचा आलिया भट्ट ने. इस फोटो में आलिया सोती नजर आ रही हैं.
तस्वीर में आलिया को सोती देख कर नेटीजेंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू दिया है, साथ में वहीं ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस के पति रणबीर कपूर को भी निशाने पर ले लिया.