Close

जैकलिन के लिए नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखेगा सुकेश, जेल से लिखी चिट्ठी, बोला, जैकलिन के प्यार के लिए वैष्णो देवी और महाकाल में करवाऊंगा खास पूजा (Sukesh Chandrashekhar will keep navratri fast for Jacqueline, Conman again writes love letter from jail, Say, he will perform special pooja at Vaishnodevi and Mahakal)

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में पिछले कई महीनों से जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) जेल से अक्सर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)  पर प्यार उड़ेलता रहता है. वो अब तक जेल से जैकलिन के लिए कई चिट्ठियां लिख चुका है और हर चिट्ठी में ये दावा करता है कि वो एक्ट्रेस को कितना प्यार करता है. सुकेश  ने अब एक बार फिर जैकलिन के लिए जेल से एक चिट्ठी लिखी (Sukesh Chandrashekhar writes letter to Jacqueline) है और उनके लिए नवरात्रि का व्रत रखने और देवी मां की विशेष पूजा कराने की बात कही है. 

जेल से सुकेश ने जो चिट्ठी लिखी है, वो उसके वकील द्वारा जारी की गई है. इसमें उसने लिखा, "मेरी शेरनी, बेबी जैकलीन, दोहा शो के दौरान तुम सुपर हॉट और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बेबी, तुमसे ज्यादा खूबसूरत और कोई नहीं है, मेरी बोम्मा. कल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. इस दौरान मैं पहली बार नौ दिनों का व्रत करने जा रहा हूं, ताकि मां दुर्गा सब कुछ ठीक कर दें और हम एक-दूसरे के साथ हों."

सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा, "नवरात्रि के नौवें दिन मैं तुम्हारे- मेरे लिए माता वैष्णो देवी मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष पूजा- आरती करवाऊंगा. हम आखिरी सांस तक एक-दूसरे के साथ रहेंगे और हम पर हंसने वालों और हमें क्रिटिसाइज करने वालों को दिखायेंगे कि वो सब गलत थे. जीत हमारी हो होगी और बहुत जल्द होगी."

सुकेश ने लिखा, "हम पर लगाए गए सभी आरोप जल्द ही झूठे साबित हो जाएंगे. तुम किसी भी बात की चिंता करना. मैं आपकी हेल्प करने और आपकी रक्षा करने के लिए हमेशा हूं  मैं तुम पर एक खरोंच भी लगने दूंगा. इस दुनिया की कोई भी ने मुझे तुमसे प्यार करने से नहीं रोक सकती. बेबी, मैं जानता हूं कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो, तुम यह भी जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए ही जी रहा हूं और तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं. तुम मेरी लाइफलाइन हो. मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं मेरी बेबी, मेरी शेरनी, मेरी शक्ति."

बता दें कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. अगस्त 2022 में, ईडी ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को भी आरोपी बनाया था.

Share this article