साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली रश्मिका मंदाना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नज़र आने वाली हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मिका की क्यूटनेस और उनकी सुंदरता लोगों को दीवाना बना देती है, लेकिन एक्ट्रेस के अंदर कुछ ऐसे गुण भी हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी उनके कायल हो सकते हैं. जी हां, क्या आप जानते हैं कि रश्मिका रोज़ सुबह उठने के बाद अपनी मेड के पैर छूती हैं और इसकी वजह जानने के बाद यकीनन आप उनके जबरा फैन हो जाएंगे.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मिका अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन फैन्स उनकी एक्टिंग के अलावा उनके स्वभाव को भी काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं वो अपने संस्कारों और फैमिली वैल्यूज को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. रश्मिका रोजाना सुबह उठने के बाद अपने फैमिली मेंबर्स के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं, लेकिन वो अपनी मेड के पैर छूना भी नहीं भूलती हैं. यह भी पढ़ें: मां की एक नसीहत ने बदल दी थी रश्मिका मंदाना की लाइफ, आज भी एक्ट्रेस करती हैं उसे फॉलो (Rashmika Mandanna’s Life Was Changed due to one Advice of Her Mother, Actress Still Follows It)
रश्मिका अपने परिवार से बेहद प्यार करती हैं और कई मौकों पर वो अपनी फैमिली के लिए अपना प्यार ज़ाहिर भी कर चुकी हैं. इसी तरह से एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने डेली रूटीन का खुलासा करते हुए बताया था कि वो हर रोज़ अपनी मेड के पैर छूती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब भी वो काम से घर लौटती हैं, घर में मौजूद सभी लोगों को सम्मान देने के लिए उनके पैर छूती हैं.
एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि घर में मैं सिर्फ अपने माता-पिता के ही पैर छूती हूं. मैं रोज़ाना अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करने के साथ-साथ अपनी हाउस मेड्स के भी पैर छूती हूं, क्योंकि मैं किसी में कोई फर्क नहीं करना चाहती हूं और सभी का एक जैसा सम्मान करती हूं. रश्मिका की मानें तो वो अपने माता-पिता का जितना सम्मान करती हैं, उतनी ही इज्जत वो अपने हाउस मेड की भी करती हैं. यह भी पढ़ें: ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना का रहा है इन विवादों से नाता, जिनके चलते जमकर ट्रोल हो चुकी हैं एक्ट्रेस (Rashmika Mandanna’s Name Associated With These Controversies, Due to Which She had Trolled Fiercely)
आपको बता दें कि आखिरी बार रश्मिका को बॉलीवुड की फिल्म ‘मिशन मजनू’ में देखा गया था, जिसमें उनके अपोज़िट सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आए थे. अब जल्द ही एक्ट्रेस एनिमल में हैंडसम हंक रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी. इस फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. सिनेमाघरों में फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम में रिलीज़ होगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)