Close

फैशन शो में रैंप वॉक करते-करते अचानक नाचने लगीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद, अजीबोग़रीब डांस देख हैरान हुए लोग, बोले- इसको हो क्या गया, मरी हुई मॉडल की आत्मा घुस गई लगता है… (Hrithik Roshan’s Girlfriend Saba Azad Gets Brutally Trolled As She Dances On Fashion Week Ramp)

इन दिनों सबा आज़ाद को कौन नहीं जानता. ऋतिक रोशन की गर्ल फ्रेंड के तौर पर सभी उनको पहचानते हैं, हालांकि वो ख़ुद भी एक बहुत टैलेंटेड स्टार हैं. वो न सिर्फ़ अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि सिंगर भी बेहद उम्दा हैं. लेकिन लोगों की नज़र में वो तब आई जब ऋतिक से उनका नाम जुड़ा.

सबा अब जो भी करती हैं वो खबर बन जाती है. हाल ही में सबा फिर सुर्ख़ियों में तब आई जब लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल करने लगे. दरअसल हुआ ये कि सबा दिल्ली में लक्मे फैशन शो में रैंप वॉक कर रही थीं लेकिन उनका जो स्टाइल था वो कम ही लोगों की समझ में आया.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CySLEo2PJDT/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सबा सिंगिंग और परफॉर्म भी कर रही थीं लेकिन उन्होंने रैंप वॉक के दौरान जिस तरह अचानक अजीब सा डांस करना शुरू किया लोग सकते में आ गए. उनका रैंप वॉक और डांस मूव्स इतना अलग था कि बाकी स्टार्स को छोड़ सबा का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो गया. इसी को लेकर अब सबा को लोग ट्रोल कर रहे हैं.

यूज़र्स लिख रहे हैं कि बिना म्यूजिक के जब इसको देखा तो लगा इसको कुछ हो गया है अचानक. एक ने लिखा ऐसा लग रहा है रानोमंडल को तैयार कर दिया. अन्य ने लिखा कि ऐसा लग रहा है इसको माता आ गई. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आजकल रैंप वॉक को लोगों ने मज़ाक़ बना दिया. मज़ाक़ अपने घर ने करो, प्रोफेशनल स्टेज पर प्रोफेशनल तरीक़े से रैंप वॉक करो.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CyQq9Lkqn1n/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

एक यूजर ने लिखा सच में प्यार अंधा होता है तो अन्य ने लिखा इसमें मरी हुई मॉडल की आत्मा घुस गई है.

लेकिन कुछ लोग सबा को सपोर्ट भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसको ऋतिक की गर्ल फ्रेंड के तौर पर देखना बंद करो, उसकी अपनी पहचान है. वो बेहद अच्छी एक्ट्रेस और सिंगर भी है और सुपर टैलेंटेड परफ़ॉर्मर भी.

Share this article