Close

तो इसलिए कनाडा के नागरिक बन गए थे खिलाड़ी अक्षय कुमार, सालों बाद एक्टर ने बताई इसकी असली वजह (So That’s Why Akshay Kumar become Canadian Citizen, After Years Actor Revealed Real Reason for This)

खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पा रही है, जबकि इससे पहले उनकी फिल्म 'ओएमजी 2' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की कई फिल्में लगातार प्लॉप हो रही हैं, जिसके चलते अब उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं अक्षय कुमार को कई बार कनाडा की नागरिकता के चलते भी लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें भारत की नागरिकता दोबारा मिल चुकी है. आखिर अक्षय कुमार कनाडा के नागरिक क्यों बने थे, सालों बाद एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसकी असली वजह का खुलासा किया.

एक बातचीत में अक्षय ने अपनी कनाडा की नागरिकता के बारे में खुलकर बात की और उसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं कनाडियन बना, क्योंकि एक ऐसा दौर था, जब मेरी फिल्में अच्छी नहीं चल रही थीं और मैंने एक के बाद एक 13-14 फ्लॉप फिल्में दी थीं. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के डूबते करियर को साउथ के डायरेक्टर्स ने दी नई उड़ान (From Salman Khan to Akshay Kumar, When South Directors Help These Stars to Save their Career)

अक्षय कुमार ने बताया कि उस दौरान मेरा एक दोस्त कनाडा में रहता था और उसने मुझसे कहा था कि यहां आ जा, हम मिलकर कुछ करते हैं. खिलाड़ी कुमार ने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें साथ मिलकर कार्गो बिज़नेस करने का ऑफर दिया था. अक्षय की मानें तो जब वो टोरंटो में थे, तब उन्हें कनाडा का पासपोर्ट मिल गया था.

हालांकि उसी बीच उनकी दो फिल्में रिलीज़ होने वाली थीं और जब दोनों फिल्में रिलीज़ हुईं तो उनमें से एक बड़ी सुपरहिट साबित हुई. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उन्होंने अपने दोस्त से कहा कि वो वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था, उन्हें उस सुपरहिट फिल्म के बाद फिल्में मिलती गईं और आज वो यहां हैं.

एक्टर ने बताया कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि लोग उनकी कनाडाई नागरिकता पर ही अटक कर रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रैवल डाक्यूमेंट है, मैं टैक्स भरता हूं और देश का हाईएस्ट टैक्सपेयर हूं. मैं वहां पिछले 9-10 साल ने नहीं गया हूं. वह एक अच्छी जगह है जहां आज भी मेरा बेस्ट फ्रेंड रहता है, लेकिन मैंने तय किया की मुझे अपने देश की नागरिकता लेनी चाहिए.

कनाडाई नागरिकता को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाले अक्षय ने आगे बताया कि यह एक संयोग है कि उन्हें 15 अगस्त को एक लेटर मिला, जिसमें बताया गया कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय होना सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आपका दिल, दिमाग और आपकी आत्मा है. यह भी पढ़ें: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी भक्त हैं अक्षय कुमार? ऐसी बातें कहने वालों को एक्टर ने दिया करारा जवाब (Akshay Kumar Reaction On Being Called Prime Minister Narendra Modi Bhakt)

गौरतलब है कि खिलाड़ी कुमार ने इसी साल 15 अगस्त को सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स को भारत की नागरिकता मिलने की जानकारी दी थी. एक्टर ने दस्तावेज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी... बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनमें वो जल्द ही नज़र आएंगे.

Share this article