फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' (Ramayana) जब से अनाउंस हुई है, तब से रोज ही फिल्म को लेकर नए नए अपडेट्स आ रहे हैं. फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसकी शूटिंग फरवरी 2024 के दौरान शुरू कर दी जाएगी. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्रीराम की भूमिका निभाएंगे, तो वहीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता और यश (Yash) रावण के रोल में नजर आएंगे. हालांकि अभी तक किसी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में हनुमान के रोल के लिए सनी देओल (Sunny Deol) का नाम फाइनल किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, "हनुमान शक्ति के प्रतीक हैं और शक्ति के प्रतीक बजरंगबली के किरदार को निभाने के लिए बॉलीवुड में सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है." बताया जा रहा है कि खुद सनी पाजी ने भी नितेश तिवारी के रामायण का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है और वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं. हालांकि, यह अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. पर सनी पाजी ही हनुमान जी के रोल (Sunny Deol as Hanuman ji) के लिए फर्स्ट चॉइस होंगे.
इसके अलावा नितेश तिवारी सनी देओल के साथ भगवान हनुमान पर एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. चूंकि रामायण में हनुमान जी का एक छोटा सा पार्ट शामिल होगा. लेकिन बजारंबली की गाथा के कई पहलू हैं. इसलिए नितेश तिवारी हनुमान जी की कहानी को अलग से एक्सप्लोर करना चाहते हैं.
इससे पहले न्यूज आई थी कि 'रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए रणवीर ने वो सारे जप-तप करने का फैसला किया है, जो राम जी के किरदार में ढलने के लिए उनकी मदद करेगा. रणवीर ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही शराब और मीट को त्यागने का भी फैसला किया है. ऐसे में जबकि नितेश इतनी प्लानिंग और बड़े स्टारकास्ट के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देखना होगा कि दर्शकों को ये कितना पसंद आती है.