इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती खूबसूरती की मिसाल थीं और उनके अंदर टैलेंट की भरमार थी, तभी तो उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही इंडस्ट्री में कामयाबी का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. कम उम्र में नाम, शोहरत और कामयाबी हासिल करने वाली दिव्या के फैन्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, तब अचानक से उनके निधन की खबर सामने आई थी. हालांकि हम दिव्या की लाइफ से जुड़ा वो किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जब आमिर खान की वजह से वो घंटों तक बाथरूम में रोती रहीं. आइए विस्तार से जानते हैं.
एक तरफ जहां सालों तक मेहनत करने के बाद भी कई एक्ट्रेसेस को इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं हो पाता है, जो दिव्या भारती को कम उम्र में ही हासिल हो गया था. दिव्या ने छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी और उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, जिसके चलते देखते ही देखते वो कम वक्त में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. यह भी पढ़ें: दिव्या भारती से लेकर जिया खान तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की ज़िंदगी का हुआ दर्दनाक अंत (From Divya Bharti to Jiah Khan, These Bollywood Actresses had a Tragic End to Their Lives)
हालांकि दिव्या भारती का यह फेम बहुत लंबे समय तक नहीं रह पाया, क्योंकि करियर के पीक पर एक दिन खबर आई कि अपने घर की बालकनी से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई. उनकी अचानक मौत की खबर से न सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री को बल्कि उनके फैन्स को भी गहरा सदमा लगा था.
दिव्या जब फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीत रही थीं, उसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने आमिर खान से जुड़े एक किस्से का ज़िक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो लंदन में होने वाले एक शो की प्रैक्टिस कर रही थीं, तब उनसे परफॉर्मेंस में गलती हो गई थी, लेकिन उन्होंने जल्दी ही अपनी गलती को सुधार लिया. गलती सुधारने के बाद भी आमिर ने उनके साथ परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि आमिर उनसे इतने ज्यादा खफा थे कि उन्होंने शो के ऑर्गेनाइजर्स से उनकी जगह जूही चावला को लेने के लिए कहा था. आमिर के इस बर्ताव से दिव्या काफी आहत हो गई थीं और उन्हें इतना बुरा लगा था कि वो बाथरूम में जाकर घंटों तक रोती रहीं.
बताया जाता है कि आमिर के इस रवैये को देखकर सलमान खान ने दिव्या भारती को सपोर्ट किया था. भले ही आमिर ने उनके साथ परफॉर्म नहीं किया, लेकिन उसी शो में सलमान खान ने दिव्या भारती के साथ एक शानदार परफॉर्मेंस भी दी थी. इसे लेकर दिव्या ने सलमान की काफी तारीफ भी की थी. यह भी पढ़ें: अपने आखिरी दिनों में कई फिल्मों का हिस्सा थीं दिव्या भारती, मौत के बाद इन अभिनेत्रियों ने पूरी की उनकी अधूरी फिल्में (Divya Bharti Was a Part of Many Films in Her Last Days, After Death, These Actresses Completed Incomplete Films)
गौरतलब है कि दिव्या भारती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'विश्वात्मा' से की थी, जिसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और उन्होंने अपने करियर में 'शोला और शबनम', 'दिल का क्या कसूर', 'जान से प्यारा', 'दीवाना', 'दिल आशना है' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन 19 साल की उम्र में ही उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.