Close

शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ पान मसाले के नए विज्ञापन में एक बार फिर से नज़र आए अक्षय कुमार, नेटीजेंस ने लगाई जमकर क्लास (Akshay Reunites with SRK, Ajay Devgn For New Pan Masala Ad)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक नामी पान मसाला कंपनी के न्यू प्रोडक्ट के कम्पैन के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ जुड़ गए हैं. इससे पहले भी अक्षय कुमार पान मसाला कंपनी के विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगन के नज़र आए थे और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.

सोशल मीडिया पर फैन अकाउंट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पान मसाले का एड करने के लिए इंडस्ट्री के तीन सुपर स्टार- शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कम मॉडल सौंदर्या शर्मा एक साथ आए हैं, इस से पहले भी इन तीनों स्टार्स को पान मसाले का एड करने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया गया था.

इस वायरल वीडियो में ओपन रूफ गाडी में बैठे शाहरुख खान और अजय देवगन घर के बाहर अक्षय कुमार का इंतज़ार कर रहे होते हैं. वे अक्षय कुमार को नीचे बुलाने के लिए आवाजें देते हैं पर अक्षय कान में हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुन रहे होते हैं और नीचे नहीं आते है. शाहरुख टेनिस बॉल घर की तरफ़ फेंकते हैं और बॉल से पडोसी सौंदर्या शर्मा के घर का शीशा टूट जाता है तभी पडोसी सौंदर्या शर्मा बालकनी में आती है.

डर के मारे शाहरुख इलज़ाम अजय पर लगा देते हैं, अजय पान मसाला का पैकेट खोलकर खाने लगते हैं और अक्षय के घर की तरफ इशारा करते हैं और स्थिति को संभाल लेते हैं. उसकी खुशबू से प्रभावित होकर अक्षय घर से निकल कर नीचे आ जाते हैं. तीनो दोस्त मिल जाते हैं.

इस वीडियो के देखने के बाद उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Share this article