दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने इनडायरेक्टली रिया पर तंज कसा है.
श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने दिवंगत भाई और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी तस्वीरें, उनके फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. हाल ही में श्वेता ने सुशांत सिंह की कुछ और पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
इन पुरानी तस्वीरों की सीरीज़ में से पहली फोटो में सुशांत सिंह राजपूत बच्चों के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एक्टर अपने फैंस के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. और लास्ट फोटो सुशांत की सोलो फोटो है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- जो व्यक्ति चला गया है, उसको दोष देकर आप अपना बचाव नहीं कर सकते हैं. मुझे बहुत आश्चर्य है कि आप अपनी अंतरात्मा को क्या जवाब देंगे!"
श्वेता ने ये भी लिखा- मेरा भाई बहुत साफ दिल का इंसान था और वह आज भी लाखों लोगों के दिलों में धड़कता है. हमें दुनिया को कुछ भी कहने की कहने की जरुरत नहीं, क्योंकि लोग सच को महसूस कर सकते हैं. भाई था, भाई है और हमेशा हमारा गौरव रहेगा।! जिस तरह का प्यार उन्होंने हर दिल में जगाया है.. वह कभी नहीं मरेगा!! हम उनके न्याय के लिए लगातार लड़ेंगे.'' साथ में श्वेता ने #'जस्टिस फॉर सुशांत' और #सुशांत सिंह राजपूत लिखा है.
बता दें कि हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की थी.