Close

मलाइका अरोड़ा ने झेला था 11 साल की उम्र में ऐसा दर्द, जिसे याद कर आज भी भर आती हैं उनकी आंखें (Malaika Arora had Faced such Pain at the Age of 11, Remembering Which even Today Her Eyes Fill With Tears)

अपने डांस मूव्स, फिटनेस, फैशन और ग्लैमरस अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड की फिट और ग्लैमरस हसीनाओं में शुमार मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि आज मलाइका जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं छोटी सी उम्र में उन्होंने ऐसा दर्द झेला है, जिसके बारे में सोचकर आज भी एक्ट्रेस सिहर उठती हैं और आज भी 11 साल की उम्र में झेले गए उस दर्द को याद कर उनकी आंखें भर आती हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बचपन से जुड़ा यह किस्सा...

मलाइका अरोड़ा वैसे तो जब भी स्क्रीन पर आती हैं वो अपने बिंदास अंदाज़ में ही दिखाई देती हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी से एक ऐसा पहलू भी जुड़ा है जो काफी दर्द भरा है. अरबाज खान से अपने तलाक और अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुकीं मलाइका वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक में डिस्कस करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन एक किस्सा उन्होंने शेयर किया था, जिसे बताते समय एक्ट्रेस रोने लगी थीं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया एक और Cryptic नोट (Malaika Arora Posts Another Cryptic Note Amid Breakup Rumours With Arjun Kapoor)

जब मलाइका डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में बतौर जज नज़र आ रही थीं, तब उन्होंने शो के एक एपिसोड में अपनी ज़िंदगी के इस दर्दनाक पहलू को सबके साथ शेयर किया था, जिसका उनकी लाइफ पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थीं, तब उनकी ज़िंदगी भी काफी तकलीफों से गुज़री है.

मलाइका ने बताया कि जब वो सिर्फ 11 साल की थीं तो उनके पिता ने उनकी मां का साथ छोड़ दिया था. माता-पिता के अलग होने के बाद मलाइका की मां ने अकेले ही उनकी और उनकी बहन अमृता की परवरिश की थी. वो लाइफ का एक ऐसा दौर था, जो बेहद मुश्किल था. माता-पिता के अलग होने का उनकी लाइफ पर काफी असर पड़ा.

अपनी ज़िंदगी के इस दर्दनाक पहलू को बताते हुए एक्ट्रेस सेट पर इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि वो सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगीं. उन्हें रोते देख शो के को-जज टेरेंस लुईस ने उन्हें संभाला और उनके आंसू पोछते नज़र आए थे. हालांकि छोटी उम्र में घटी उस घटना को एक्ट्रेस आज भी याद करके इमोशनल हो जाती हैं. यह भी पढ़ें: Inside Photos: मलाइका अरोड़ा ने शेयर कीं ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें, एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई एक्ट्रेस के साथ नहीं दिखे अर्जुन कपूर (Malaika Arora Shares Inside Photos From Her Onam Celebrations)

गौरतलब है कि मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन फिर शादी के कई साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं, जो उम्र में उनसे काफी छोटे हैं. बीते कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें मीडिया में सुनने को मिल रही हैं, लेकिन इन अफवाहों के बीच हाल ही में दोनों को एक इवेंट में एक साथ कैमरे के लिए पोज़ करते हुए देखा गया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article