कहते हैं अगर बच्चों के सपनों की उड़ान को माता-पिता का साथ मिल जाए तो लक्ष्य तक पहुंचना बिल्कुल आसान हो जाता है. बात करें ग्लैमर इंडस्ट्री की तो एक्टिंग की दुनिया में कुछ कर गुज़रने का ख्वाब देखने वाले कई सेलेब्स को जहां अपने सपने को साकार करने लिए अपने पैरेंट्स से बगावत करना पड़ी तो वहीं कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला और वो अपने सपनों को साकार करने में कामयाब हुए. उन्हीं सितारों में से एक हैं मोना सिंह. जी हां, मोना सिंह इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अपने माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला, फिर भी उन्हें एक्टिंग की दुनिया में अपना मुकाम हासिल करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
एक्ट्रेस की मानें तो स्ट्रगल के दिनों में उन्हें काफी बुरे एक्सपीरियंस देखने को मिले और आज भी वो अपने शुरुआती दौर के संघर्ष को नहीं भूली हैं. वैसे तो एक्ट्रेस अक्सर अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात करती रहती हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और बताया कि ऑडिशन के लिए वो घंटों सफर करती थीं, फिर काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. यह भी पढ़ें: इस वजह से ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ को मोना सिंह ने कह दिया था अलविदा, खुद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Due to This Reason, Mona Singh said Goodbye to ‘Jassi Jaisi Koi Nahin’, Actress Herself Made Shocking Revelation)
'जस्सी जैसी कोई नहीं' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली मोना सिंह को इस सीरियल से घर-घर में पॉपुलर हुई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ, करियर और स्ट्रगल को लेकर बात करते हुए बताया कि कैसे उनके पैरेंट्स ने हर कदम पर उनका साथ दिया. एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो स्ट्रगल के दिनों में घंटों सफर करती थीं.
एक महिला होने के नाते या अपने लिंग की वजह से भेदभाव का सामना करने वाले सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे घर पर कभी भी भेदभाव या दबाव का सामना नहीं करना पड़ा, मेरे पैरेंट्स और मेरी बहन ने हमेशा प्यार और आज़ादी दी है. एक्ट्रेस की मानें तो उनके पैरेंट्स बेहद सपोर्टिव थे और हर कदम पर उनका साथ दिया है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि मोना सिंह कमाल की एक्ट्रेस हैं और बचपन से ही उन्हें एक्टिंग से प्यार हो गया था. बचपन से ही वो एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि इसके लिए क्या करना होगा. ऐसे में जब उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल शुरु किया तो ऑडिशन देने के लिए रोज़ पुणे से मुंबई आती-जाती थीं.
मोना ने कहा कि मैं काम के लिए रोज़ाना पुणे से मुंबई तक का एक लंबा सफर तय करती थी. ऐसे में एक बार बस में खराबी हो जाने की वजह से मैं उसमें फंस गई थी और एक्टिंग के शुरुआती दौर में स्ट्रगल करना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन मेरी मेहनत रंग लाई और मुझे मेरा पहला शो आखिरकार मिल गया.
अपने पहले शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी के किरदार को लेकर मोना ने कहा कि यह उनकी ज़िंदगी के सबसे शानदार किरदारों में से एक है, जिसके लिए वो बेहद शुक्रगुजार हैं, क्योंकि इसी शो की बदौलत उन्हें घर-घर में लोकप्रियता मिली. शो के 20 साल बाद भी लोग उनसे पूछते हैं कि क्या इस शो को दूसरा सीज़न भी आएगा. यह भी पढ़ें: इसलिए छोटे पर्दे पर वापस नहीं आना चाहती हैं मोना सिंह, एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की बताई वजह (That’s Why Mona Singh does not Want to Come Back on TV Industry, Actress Reveals The Reason)
गौरतलब है कि अपने स्ट्रगल के दिनों और कास्टिंग काउट को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी बुरे एक्सपीरियंस से भी गुज़रना पड़ा है. ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने एक बार होटल के कमरे में बुलाया और वहां पहुंचने के बाद वो उनके चेहरे को छोड़कर हर जगह घूर रहे थे. उन लोगों को इस तरह से घूरते देख एक्ट्रेस असहज हो गई थीं और वहां से फौरन निकल गई थीं. इसके साथ ही उनका कहना है कि इंडस्ट्री में समझौता करना बेहद आम बात हो गई है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)