ऐश्वर्या राय के फैंस उनकी ननद श्वेता बच्चन से बहुत नाराज़ हैं. उनकी नाराज़गी का कारण है कि ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन ने पेरिस फैशन वीक की अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट की एक्ट्रेस के नाम का ज़िक्र तक नहीं किया है. श्वेता बच्चन ने अपनी पेरिस फैशन वीक की पोस्ट में अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के डेब्यू करने पर उनकी प्रशंसा की. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम तक नहीं लिया.
1 अक्टूबर, 2023 को पेरिस में हुए फैशन वीक में वॉक करते हुए ऐश्वर्या राय बेहद स्टनिंग लग रही थीं. एक्ट्रेस का कॉन्फिंडेंस औरउनका गॉर्जियस लुक रैंप पर आग लगा रहा था. पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर गाउन पहना था, जिसमें स्टोनवर्क किया हुआ था. साथ में एक्ट्रेस ने शीर कैप भी कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी गॉर्जियस बना रहा था.
एक्ट्रेस ने ग्लैम मेकअप और ब्लॉन्ड हाईलाइट के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ हुआ. पेरिस फैशन वीक में एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर उनके फैंस दिल थाम कर रह गए.
इस बार पेरिस फैशन वीक 2023 में परिवार की नातिन नव्या नवेली नंदा ने डेब्यू किया. इस मौके पर नव्या को चीयर करने के लिए उनकी मम्मी श्वेता बच्चन और उनकी नानी जया बच्चन भी मौजूद थी. श्वेता बच्चन ने इस इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
श्वेता बच्चन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से बच्चन परिवार की बहू और श्वेता की भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन गायब दिखीं। श्वेता बच्चन ने बेटी को चीयर करने के लिए तस्वीरों के साथ दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा था. उस नोट में भी श्वेता ने अपनी भाभी का कहीं कोई ज़िक्र नहीं किया है. यह बात एक्ट्रेस के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और अब वह श्वेता को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने ऐश्वर्या और उनकी बेटी अराध्या की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'क्या बस आराध्या ने ही अपना मां को सपोर्ट किया?' तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'हम हैरान क्यों हो रहे हैं?
ऐश्वर्या के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.' किसी ने लिखा है कि श्वेता अपनी भाभी ऐश्वर्या राय से जलती हैं वह ऐश्वर्या जैसे सेल्फ मेड वुमन को बर्दास्त नहीं कर सकती है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ऐश्वर्या राय को श्वेता बच्चन, नव्या नंदा और जया बच्चन जैसी ईर्ष्यालु आत्माओं की जरूरत नहीं है.