बच्चों को टोस्ट बहुत पसंद होते हैं. तो चलिए आज उनके लिए बनाते शेजवान पनीर टोस्ट.
सामग्री:
- आधा कप पनीर क्यूब्स
- 1 टीस्पून शेज़वान चटनी
- आधा टीस्पून मेयोनीज़
- 1 टीस्पून बटर
- 2 ब्रेड की स्लाइस
- 2 चीज़ स्लाइस
- 1/4 कप कटी हुई शिमला मिर्च
- 1 कटी हुई हरी मिर्च
- आधा कप कद्दूकस किया चीज़
- ऑरिगेनो और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
- पनीर मिक्सचर बनाने के लिए बाउल में पनीर क्यूब्स, शेज़वान चटनी, मेयोनीज़, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, कालीमिर्च पाउडर और नमक को मिक्स करें.
- ब्रेड की एक स्लाइस के ऊपर बटर लगाएं.
- चीज़ स्लाइस रखकर पनीर वाला मिक्सचर रखें.
- कद्दूकस किया हुए चीज़ और ऑरिगेनो बुरककर प्रीहीट अवन में 180 डिग्री से. पर 10 मिनट तक बेक करें.
- दूसरा टोस्ट भी इसी तरह से बना लें.
- तिकोना काटकर सर्व करें
Link Copied