Close

पत्नी रूबीना दिलैक संग पिक्चर्स शेयर क्यों नहीं करते अभिनव शुक्ला? बोले एक्टर- निजी ज़िंदगी को सार्वजनिक करना ज़रूरी नहीं, प्यार और केयर जैसी भावनाएं सोशल मीडिया के लिए नहीं हैं… (‘Love And Care Is Not Meant To Ne Flashed Much On Social Media…’ Abhinav Shukla Reveals Why He Doesn’t Share Pictures With Wife Rubina Dilaik)

अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. जहां रूबीना का चुलबुला स्वभाव फैन्स को खूब भाता है, वहीं अभिनव की संजीदा पर्सनैलिटी भी लोगों को बेहद पसंद है. अभिनव शांत मिज़ाज के हैं और यही उनकी खूबी है.

हमेशा ख़ामोश रहनेवाले अभिनव ने हाल ही में तय किया कि वो अपने ट्रोलर्स को जवाब देंगे. इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट साझा कर ऐसे छह सवालों को जवाबों के साथ पोस्ट किया जो ट्रोलर्स उनसे अक्सर पूछते हैं.

इनमें से एक सवाल था कि आप रूबीना को सपोर्ट या उनके लिए पिक्चर्स और वीडियोज़ पोस्ट क्यों नहीं करते? अभिनव ने जवाब में लिखा- मेरा सपोर्ट घर से शुरू होता है, बुनियादी ज़मीनी स्तर पर. ऐसा बहुत कुछ है जो मैं करता हूं और वो बेहद पवित्र है जिसे मैं पब्लिक डोमेन में नहीं डाल सकता. वो मेरी और उसकी समझ और इंजॉयमेंट के लिए है. यह ऐसा ही है. प्यार और देखभाल सोशल मीडिया पर फ़्लैश करने के लिए नहीं है.

एक यूजर ने पूछा ट्रेकिंग करता रहता है, काम कर ले? एक्टर ने लिखा हे हे भाई तुम कर लो काम मैंने बहुत किया है. तुम इतना काम करो कि मेरी पोस्ट पर कमेंट करने का टाइम ना मिले तुम्हें.

इसके अलावा अभिनव के काम को लेकर ही यूजर ने कुछ पूछा तो एक्टर ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी अनाउंसमेंट करूंगा लेकिन सही वक़्त पर. ऐसे ज़्यादातर दिन होते हैं जब मैं नदी या झील किनारे बैठा रहता हूं, आसमान या जंगल को देखता रहता हूं, सॉलिड कुछ नहीं कर रहा होता हूं और यह बदलने नहीं वाला, सॉरी!

एक यूजर ने सवाल किया कि आप अपनी फ़ैमिली की पिक्चर्स शेयर क्यों नहीं करते तो अभिनव ने बताया उन्हें सोशल मीडिया का आइडिया पसंद नहीं. वो कैमरे के सामने असहज हो जाते हैं. वो ख़ासतौर से सिर्फ़ कैमरा या सोशल मीडिया के लिए कुछ नहीं करते. उनके लिए परिवार पवित्र है और मैं इतना संवेदनशील हूं कि उनकी भावनाओं को समझता हूं.

यूज़र्स अभिनव की इस साफ़गोई की तारीफ़ कर रहे हैं और उनसे सहमत हैं कि सोशल मीडिया पर निजी ज़िंदगी शेयर करना ना करना उनकी अपनी चॉइस है.

Share this article