विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) आज यानी 28 सितंबर को अपना 33वां बर्थडे (Sunny Kaushal's birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर फैमिली और फ्रेंड्स और उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर भाभी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी अपने प्यारे देवर (Katrina Kaif birthday wish for Sunny) को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल और देवर सनी कौशल की एक खूबसूरत तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और क्यूट सा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे टू बेस्ट देवर..." इसके साथ ही कैटरीना ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.
इसके अलावा विकी कौशल ने भी छोटे भाई को बेहद प्यारे अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. विकी ने सनी कौशल की एक रील शेयर की है, साथ में दिल को छू लेनेवाली मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "तुम्हें अंदाजा भी नहीं होगा सनी कि तुम अपने मन की खूबसूरती और विचारों की प्योरिटी से मुझे कितना इंस्पायर करते हो. इसी तरह बेहतरीन इंसान बने रहो मेरे भाई. हमेशा एक्सप्लोर करते रहो, जीत हासिल करते रहो. हैप्पी बर्थडे मेरे भाई. लव यू." विकी की इस पोस्ट पर भी भाभी कैटरीना ने रेड हार्ट इमोजी शेयर कर देवर पर खूब प्यार लुटाया है.
बता दें कि कैटरीना कैफ विकी कौशल के पूरे परिवार के साथ ही बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, जिसकी झलक फेस्टिवल्स और खास मौकों पर नजर आ ही जाती है. खासकर भाभी देवर यानी कैटरीना कैफ और सनी कौशल बहुत ही प्यारा रिश्ता शेयर करते हैं. सनी तो कई बार कैटरीना को बेस्ट भाभी बता चुके हैं.
कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) है जिसमें वो सलमान खान (Salman Khan) और इमरान हाशमी के साथ नजर आने वाली हैं.