Close

जब डेब्यू फिल्म में हुआ था दिलबर गर्ल नोरा फतेही का गंदा वाला झगड़ा, जमकर हुई थी मारपीट (When Dilbar Girl Nora Fatehi had a Dirty Fight in Her Debut Film, There was a Fierce Fight)

नोरा फतेही ग्लैमर इंडस्ट्री की एक ऐसी स्टार हैं, जिनके लिए फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं और इसके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं. बेशक आज इंडस्ट्री में नोरा जिस मुकाम तक पहुंची है, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. हालांकि करियर के शुरुआती दौर में नोरा का उनके को-स्टार के साथ गंदा वाला झगड़ा हो गया था. इस लड़ाई के दौरान दोनों के बीच थप्पड़ों की बरसात से लेकर मारपीट तक होने लगी थी. आइए जानते हैं 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही से जुड़ा यह हैरान करने वाला किस्सा...

जी हां, 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही जब अपने डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उनका अपने को-स्टार के साथ झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में पहले थप्पड़ों की बारिश हुई, फिर तगड़ी वाली मारपीट हो गई थी. इस घटना का खुलासा खुद नोरा फतेही ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था. यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ चार लड़कियों को मिल रहे लीड रोल’: फिल्मों में हीरोइन का रोल न मिलने पर नोरा फतेही ने लगाया मेकर्स पर आरोप, बोलीं, मेकर्स एक दायरे के बाहर सोचते ही नहीं (‘Only four actresses are getting work’: Nora Fatehi opens up about not being offered lead roles, Says- Filmmakers don’t look beyond four girls)

नोरा फतेही ने अपने इस झगड़े का खुलासा करते हुए बताया था कि जब वो अपनी डेब्यू फिल्म 'रोर' कर रही थीं, उसी दौरान को-स्टार से उनका गंदा वाला झगड़ा हुआ था. एक्ट्रेस की मानें तो फिल्म 'रोर' के सेट पर एक को-स्टार लगातार उनके साथ बदतमीजी कर रहा था, जिससे नोरा को बहुत गुस्सा आग गया था. एक्ट्रेस अपने को-स्टार की हरकत पर भड़क गई थीं और उन्होंने अपने को-एक्टर को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया, फिर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी.

दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' में नोरा फतेही ने जब इस किस्से का ज़िक्र किया तो एक्ट्रेस की बात सुनकर कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना दोनों ही दंग रह गए. नोरा ने शो में बताया था कि एक को-स्टार लगातार उनके साथ बदतमीजी कर रहा था, जिसके चलते उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया. हालांकि बदले में एक्ट्रेस के को-स्टार ने भी उन्हें कई थप्पड़ जड़ दिए.

जब उनके को-स्टार ने उन्हें थप्पड़ मारा तो एक्ट्रेस ने फिर से उसे थप्पड़ जड़ दिया, फिर वो उनके बाल खींचने लगा. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी उनके बाल खींचें और दोनों के बीच देखते ही देखते हाथापाई होने लगी. दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सेट पर मौजूद लोगों को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा. यह भी पढ़ें: पारस कलनावत की अपनी क्रश नोरा फतेही संग हुई लड़ाई? अनफॉलो करने की वजह पूछने पर कहा- क्यों न पहले ये सवाल उनसे पूछा जाए, अनुपमा एक्ट्रेस अनघा संग अनबन पर भी बोले एक्टर (‘Kyu Na Pehle Ye Sawaal Unse Pucha Jaaye’ Paras Kalnawat Breaks Silence On Unfollowing Nora Fatehi, Actor Also Reacts On Not Being In Touch With Anupamaa Star Anagha)

गौरतलब है कि नोरा फतेही फिल्मों में अपने धमाकेदार डांस नंबर्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनके आइटम नंबर्स को भी फैन्स खासा पसंद करते हैं. कुछ समय पहले नोरा फतेही महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर सुर्खियों में रहीं. दरअसल, सुकेश ने आरोप लगाया था कि नोरा उनके पीछे पड़ी हैं, जबकि नोरा ने उसके आरोपों को खारिज कर दिया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article